मंसूर आलम को कानपुर AIMIM पार्टी का महासचिव घोषित

manur

आल इण्डिया मजलिश इत्तिहादुल मुस्लेमीन (AIMIM) कानपुर से असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी के ज़िला सदर अतीक अहमद ने पार्टी में लगातार काम कर रहे मंसूर आलम को कानपुर मजलिस का ज़िला महासचिव घोषित किया।
कानपूर में 214 आर्य नगर कैंडीडेट हाजी राबीउल्ल मंसूरी है…

कानपुर ज़िला अध्यक्ष अतीक अहमद ने सभी कानपुर के कर्कर्ताओं से मजबूती से चुनाव लड़ने की अपील की ।
और टीम को सभी धर्मो के लोगो को साथ ले कर चलने की बात कही |..
कानपूर में AIMIM काफी टाइम से काम कर रही है.
कानपुर पूर्व ज़िला अध्यक्ष उमर मारूफ़ ने मंसूर आलम को महासचिव बनाये जाने की मुबारकबाद दी.

और साथ ही ये भी बताया की असदउद्दीन ओवैसी साहब के कामो और पार्टी की नितियो को ले कर मैदान में मजबूती से उतरे और 2017 में (AIMIM)पार्टी के कैंडिडेट विधानसभा में ज़रूर पहुचायें।
हाजी राबीउल्ल मंसूरी के कैंडीडेट होने से आर्य नगर की ये सीट काफी सुर्खिया बटोर रही है.

यहा मोजूद लोग
जिसमे आर्य नगर कैंडीडेट हाजी राबीउल्ल मंसूरी, पूर्व प्रेसिडेंट जावेद खान, अकील लाला, आसिफ खान, अब्दुल समद , शहाब आलम, फ़िरोज़ ,खालिद, हुजैफा, अब्दुल रज़्ज़ाक, फहद बेग आदि लोगो ने भी मंसूर आलम को मुबारकबाद दी।