आल इंडिया मजलिस इत्तिहादुल मुस्लेमीन AIMIM उत्तर प्रदेश के पूर्व कार्यालय प्रभारी मुहम्मद सलमान को पार्टी में अनुशासनहींता की आरोप की वजह से कुछ महीने पहले पार्टी से बहार कर दिया था ।
लेकिन मुहम्मद सलमान की मजलिस से मुहब्बत होने की वजह से उन्होंने कई बड़ी पार्टी के लोलीपोप को ठोकर मर पार्टी के हित में लगातार सब के संपर्क में रह कर पार्टी के कामो में हाथ बाटाते रहे जिससे साबित हो गया की अभी भी मुहम्मद सलमान पक्के मजलिस के सिपाही है। जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश सदर शौक़त अली सहाब ने मुहम्मद सलमान की मजलिस पार्टी में फिर से वापसी करायी।
कानपुर पूर्व ज़िला प्रेसिडेंट उमर मारूफ़ ने उत्तर प्रदेश सदर शौक़त अली साहब का शुक्रिया अदा किया और मुहम्मद सलमान को मजलिस पार्टी में वापसी की मुबारकबाद दी।