AIMIM के प्रेजिडेंट असदुद्दीन ओवैसी से पत्रकार हमेशा उलटे सवाल और तीखे सवाल ही पूछते है। लेकिन असदुद्दीन ओवैसी की हाजिरजवाबी इतनी ज्यादा शानदार है कि, वह उसका जवाब उतने ही शानदार तरीके से देते है जितने की वे तीखे सवाल देते है। असदुद्दीन ओवैसी से आप जब भी कोई जवाब सुनोगे तो आपको उनके जवाब हमेशा लॉजिकल ही लगेंगे। हालाँकि, असदुद्दीन ओवैसी की भक्त पत्रकारों से सामना होता ही रहता है लेकिन फिर भी वह अपना जवाब बहुत ही शांति के साथ और सटीक जवाब देते है जिनके बाद उन पत्रकारों की वह बोलती बंद कर देते है। ओवैसी से हर बार यही कहा जाता है कि, आप घृणा की राजनीति करते है। इसके जवाब में असद ओवैसी ने कहा कि, ‘भाई सच्चाई बयान करना क्या घृणा की राजनीति हो जाती है।’
हर पत्रकार असदुद्दीन ओवैसी पर ऐसे तीखे सवाल करते है लेकिन हाजिरजवाब ओवैसी बेबाक और बिंदास अंदाज़ में बोलते हुए कहते है कि, ‘क्या मैं इनकी चमचागिरी करूँ? क्या मैं इनकी तारीफों के पुल बांधते जाऊं? अगर किसी भी नेता ने कोई काम किया है तो कोई अहसान नहीं किया है, बल्कि ये तो उनकी ड्यूटी है और जो नहीं करते है वो अपनी ड्यूटी पूरी नहीं कर रहे है।’ ओवैसी से हर बार तीन तलाक के बारें में भी पुछा जाता है और कहा जाता है कि, इससे आपको क्या तकलीफ हो रही है बीजेपी उत्तर प्रदेश में इसे मुद्दा बनाकर मुस्लिम महिलाओं को उनका हक दिलाना चाहती है। इसके जवाब में ओवैसी ने कहा कि, अगर आपको इतनी ही चिंता है मुस्लिम महिलाओं को हक दिलाने की तो एक भी महिला को भाजपा टिकट दे देती, लेकिन उन्होंने नहीं दी। ये पत्रकार हर बार भाजपा की तरफदारी करके मोदी के बारें में बता रहा था कि, मोदी ने उन इस्लामिक देशों के साथ ऐसे रिश्ते बनाए जो आज तक पिछले सालों में किसी ने नहीं बनाये है। तो इसके जवाब में ओवैसी ने कहा कि, हमें बाहर के इस्लामिक देशों से क्या मतलब है मुझे तो अपने हिन्दुस्तानी मुसलमानों की फ़िक्र है। ओवैसी ने ये भी कहा कि, अगर मोदी जी फॉरेन पालिसी में कोई अच्छा काम कर रहे है तो मैं उसे मानता हूँ कि, वह देश के लिए अच्छा काम कर रहे है। लेकिन यह कहना कि, वह मुसलमानों के लिए कर रहे है तो मैं कहूँगा नहीं, क्योंकि वह देश के लिए अच्छा कर रहे है। ओवैसी ने कहा कि, हमारे रिश्ते सबसे अच्छे होने चाहिए। ओवैसी ने कहा कि, ‘आप इसी को मसला बना रहे है तो क्या मुसलमान औरतों के और दुसरे मसले नहीं है?’ ओवैसी ने बताया कि, इस देश की ये खूबसूरती है कि, ‘इस देश में हजारों संस्कृति है और ऐसा दुनिया में कोई दूसरा देश नहीं है जो हमारा देश है।’
साथ ही जब ओवैसी से पूछा की आप मुसलमानों के लिया क्या करना चहते है तो जवाब दिया स्कूल खोलना है बच्चों को पढ़ना है