मुरादाबाद में असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर सपा और मोदी पर बरसे कहा की एक बोलता है की काम बोलता है और दूसरा बोलता है कि अच्छे दिन आयेंगे। पर बताओ मेरे भाइयो काम बोलता है या फिर खाली अखिलेश बोलता है।
उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मुलायम सिंह खुद ये बोल चुके हैं कि अखिलेश मुस्लिम विरोधी है, तो बताओ भाइयो वो हमारा कैसे हो सकता है? मोदी की कानपूर में हुई सभा पर चुटकी लेते हुए ओवैसी ने बोला की अब मित्रों, एबीसीडी पढ़ा रहें है। बोले की मोदी जी हमें बस 15 लाख का किया वादा पूरा कर दो हमारे भी अच्छे दिन आ जायेंगे। आपने पहले ही 1000 और 500 के नोट बंद करके सारे देश को परेशान कर दिया है।
इसके बाद ओवैसी ने अपने पार्टी के उम्मीदवार के लिए वोट मांगे और कहा कि मजलिस किसी धर्म या कोम की दुश्मन नही है मज्लिश मजलूमों का हक़ मांग रही है। हमें कामयाब करो, हम तुम्हारे लिए विधानसभा जायेंगे और आपका हक़ ले कर रहेगे। इस सभा में पार्टी के सभी कार्यकता मौजूद रहे।