कानपुर में विशाल जनसभा काे संबाेधित करते हुए आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी ने सपा-कांग्रेस अाैर बसपा पर जाेरदार हमला बाेला। भारी भीड़ देख गदगद अाेवैसी ने कहा कि सेक्युलरिज्म के दलालों ने मुसलमानों के दादा को जनसंघ, पिता को बीजेपी और अब तुम लाेगाें काे मोदी से डरा रहे हैं। 65 सालों से मुसलमान डरता आया और इन्हें वोट देता आया। अब मुसलमान उनकी पार्टी के प्रत्याशी को वोट नहीं देंगे बल्कि उनसे कहेंगे कि वह और उनके वोटर उनकी पार्टी के प्रत्याशी को अपना समर्थन दें। लोग कहते हैं कि आठ-नौ विधायक जीत गए तो क्या होगा।
मै कहता हूं कि संसद में अकेला बीजेपी के 200 सांसदों पर भारी पड़ता हूं। हमारे विधायक यूपी की विधानसभा में तूफान मचा देंगे। ओवैसी ने सभा में मौजूद नावजुवानो से पूछा की 5 साल में किस किस को सरकारी नौकरी मिली तो किसी ने जवाब ही नही दिया क्योंकि किसी को भी नौकरी नही मिली। ओवैसी ने कानपुर से आर्य नगर से अपनी पार्टी मजलिस के उम्मीदवार हाजी राबीउल्लाह मंसूरी के समर्थन में वोट की अपील की।
सभा को ख़िताब करने में शामिल उत्तर प्रदेश सदर शौक़त अली और बिहार सदर अख्तरुल ईमान और वेस्ट बंगाल से अनवर पसशा और सभा की निज़ामत कर रहे इफ़्तिख़ार हसन, सभा में शामिल बुंदेलखंड प्रभारी साजिद हशमत,ज़िला प्रेसिडेंट अतीक अहमद महासचिव मंसूर आलम पूर्व ज़िला प्रेसिडेंट जावेद खान आसिफ़ खान,फ़िरोज़ आलम,खालिद,एहतिशम,मतिउल्लाह आदि। कानपुर पूर्व ज़िला प्रेसिडेंट *उमर मारूफ़* ने कानपुर की अवाम का शुक्रिया अदा किया और राबीउल्लाह मंसूरी के समर्थन में लोगो से पतंग के निशान पे वोट देने की अपील की।