आज समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आसिम वकार के असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM जॉइन कर ली है। संभल से लोकसभा से 4 बार संसाद रह चुके सहफ़ीक़ुर्रहमान बर्क ने भी बीते कुछ समय पहले AIMIM पार्टी को ज्वाइन कर लिया है साथ ही जोर दार चुनाव प्रचार भी किया यही आसिम अक्सर टीवी पर सपा का बचाव करते नज़र आते थें। सूत्र बता रहे की AIMIM पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के तोर पर AIMIM का प्रचार और प्रसार करंगे
सहफ़ीक़ुर्रहमान बर्क और आसिम वाकर दोनों की काफी अहम मानें जाते है सपा के लिए ये बहुत बुरी ख़बर है AIMIM पार्टी इन दोनों के आने से काफी मजबूत हो गई है और भी बहुत से नाम पार्टी से जुड़ेंगे ये भी ख़बर है देखना होगा आगे चलके कोन कोन AIMIM का दामन थाम रहा है AIMIM के लिए ये काफी अच्छी ख़बर है