कानपुर में 15 फरवरी को होने वाली असदउद्दीन ओवैसी की जनसभा की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।
GIC ग्राउंड लाल इमली साइकिल मार्किट परेड कानपुर में होगी जनसभा
आर्य नगर कैंडीडेट हाजी राबीउल्लाह मंसूरी के समर्थन में बुंदेलखंड मंडल प्रभारी साजिद हसमत और वेस्ट बंगाल के मजलिस नेता अनवर हसन पाशा साहब भी कानपुर पहुच चुके है। कानपुर से आसिफ़ खान ने बताया की असदउद्दीन ओवैसी कल शाम 6 बजे तक जनसभा को ख़िताब करेगे और बतया की कानपूर की जनता असदउद्दीन ओवैसी का बेसबरी से इंतजार कर रही हे |
कानपुर पूर्व जिला प्रेसिडेंट उमर मारूफ़ ने कानपुर की जनता से ज़्यादा से ज़्यादा तादात में पहुचने की अपील की और कहा आने वाली 19 फरवरी को आर्य नगर कैंडीडेट हाजी राबीउल्लाह मंसूरी को पतंग वाले निशान का बटन दबाकर कामयाब करे |