वाट्सऐप ने फरवरी में इस साल एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए अपनी नई स्टेटस सुविधा पेश की। अब इस कंपनी ने इस ऐप के डेस्कटॉप संस्करण के लिए यह सुविधा भी प्रदान की है। वाट्सऐप की तरफ से इस फिचर पर पिछले तीन महीने से काम किया जा रहा था और आखिरकार इसे वाट्सऐप वेब के लिए रिलीज कर दिया गया है।
जरा इसे भी पढ़ें : मैसेजिंग एप्लीकेशन यूजर्स के लिए असुरक्षित
यह नई स्टेटस फिचर वाट्सऐप के अपडेट वर्जन का हिस्सा है और यूजर्स इसे असानी से प्रयोग कर सकेत हैं। अब डेस्क्टाॅप फिचर व वाट्सऐप वेब प्रयोग रकने वाले लोग अपनी प्रोफाईल तस्वीर के साथ एक गोल आईकाॅन देख सकेंगे। किसी और व्यक्ति का स्टेटस देखने के लिए इसकी प्रोफाईल ईमेज के बराबर में इस आईकान पर क्लीक किया जा सकता है।
जरा इसे भी पढ़ें : अब वाट्स ऐप से भी होगा मनी ट्रांसफर
ऐसा करने पर एक नई स्क्रीन पर री-डायरेक्ट हो जायेगी जहां ब्लैक बैकग्रांउड के साथ स्क्रीन पर बांये तरफ दोस्तों का स्टेटस शो होगा। यूजर्स दोस्तों के स्टेटस पर रिपलाई भी कर सकेंगे, अगर अभी वहां से स्टेटस पोस्ट करना संभव नहीं।
जरा इसे भी पढ़ें : वाट्स ऐप में फेसबुक के दिलचस्प फीचर की जांच
ध्यान रहे कि स्टेटस फिचर उमें यूजर्स तस्वीर, जीआईएफ या वीडियों को इमोजेज और कैप्सन आदि के साथ शेयर कर सकते हैं जो कि 24 घण्टे बाद खत्म हो जाती है। वाट्सऐप ने हाल ही उमें बताया था कि 250 मीलियन लोग रोजाना इसे फोन में प्रयोग करते हैं और अब नये इजाफे से संख्या बढ़ने की संभावना है।