यदि आप वाट्स ऐप उपयोग करना पसंद करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर यह है कि इसमें ऐसे रंगीन टैक्सट स्टेटस का फीचर सामने आने वाला है जो फेसबुक ने पिछले साल पेश किया था। एंड्रॉयड पुलिस रिपोर्ट के अनुसार यह सुविधा तब वाट्स ऐप बीटा संस्करण 2.17.291 का हिस्सा है और अक्सर लोगों तक इसकी अपनी पहुंच भी है। वाट्सएप एप्लिकेशन से स्टेटस टैब कैमरामैन आइकन ऊपर फ्लोटिंग पेंसिल के शक्ल का बटन दिया जा रहा है।
जरा इसे भी पढ़ें : अब वाट्सऐप में इस तरह से चलाये यूट्यूब वीडियो
जो लोग इस आइकन पर क्लिक करेंगे वह अपने टेस्ट स्टेटस को रंगों से सजा सकेंगे। वाट्सएप एप्लिकेशन से यूजर्स को तीन विकल्प दिए जाएंगे, एक ईमोजी जोड़ने, फॉन्ट चुनें और बैकग्राउंड का रंग बदलने के लिए। उन्हें चुनने के बाद यूजर्स को बस इस स्टेटस को पोस्ट करना होगा।
जरा इसे भी पढ़ें : इस फेसबुक अफवाह को करे नजरअंदाज
फेसबुक की ओर से यह सुविधा पिछले साल दिसंबर में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश किया गया था, जिसके साथ लिंक, तस्वीर या वीडियो पोस्ट नहीं की जा सकती। इस समय फेसबुक दस से अधिक बैकग्राउंड कलर विकल्प दिए जा रहे हैं। गौरतलब है कि वाट्स ऐप यूजर्स के मासिक यूजर्स की संख्या एक अरब तीस करोड़ से अधिक हो चुकी है जिनमें से पच्चीस करोड़ से अधिक रोजाना स्टेटस सुविधा के उपयोग कि स्नैपचैट की स्टोरेज की नकल है।
जरा इसे भी पढ़ें : सेल्फी लो और पैसे कमाओं











