अब वाट्स ऐप से भी होगा मनी ट्रांसफर

whatsapp

वाट्स ऐप दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग मैसेंजर है और अब लगता है कि बहुत जल्द इससे यूजर्स एक दूसरे को पैसा भी घर बैठे ट्रांसफर कर सकेंगे। जी हाँ वाट्स ऐप में जल्द ही पेमेंट ट्रांसफर सुविधा लागू कराए जाने की संभावना है, जो वर्तमान में बीटा संस्करण में देखने में आया है। इस सुविधा के माध्यम वाट्स ऐप यूजर्स अपने मैसेंजर के अंदर रहते हुए वायरलेस तरीके से रकम लोगों को ट्रांसफर कर सकेंगे।
जरा इसे भी पढ़ें : वाट्स ऐप में फेसबुक के दिलचस्प फीचर की जांच

आसान शब्दों में जो काम आप दुकान पर जाकर दुकानदारों से करवाते हैं, वे घर बैठे कर सकेंगे। बीटा संस्करण में इस सुविधा की तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आई हैं जिन पर लिखा है कि इस सेवा के माध्यम से यूजर्स यूपीआई के माध्यम से बैंक टू बैंक मनी ट्रांसफर कर सकेंगे। लेकिन उपभोक्ताओं को इसके लिए वाट्स ऐप पेमेंटस की प्राइवीसी नीति और शर्तों को स्वीकार करना होगा।
जरा इसे भी पढ़ें : फेसबुक ने चुपचाप शुरू की ये शानदार सुविधा लिजिए इसके मजे

इस संबंध में खबरे तो काफी समय से सामने आ रही थीं कि वाट्स ऐप पेमेंट ट्रांसफर सुविधा पेश कर सकता है लेकिन अब इसे वास्तविक रूप दिया जा रहा है। ऐसा तब किया गया है जब पिछले दिनों माइक्रोसॉफ्ट वीडियो चैट एप्लिकेशन स्काइप से मनी ट्रांसफर का सुविधा पेश किया गया। वाट्स ऐप की यह सुविधा कब तक ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा, अभी कहना मुश्किल है, लेकिन संभावना है कि इस साल के दौरान ही इसे लागू किया जा सकता है।
जरा इसे भी पढ़ें : क्या आपने फेसबुक के इस खुफिया न्यूज फीड का इस्तेमाल किया?