Oppo launched A-15
किफायती सेगमेंट में अग्रणी ग्लोबल स्मार्ट डिवाईस ब्रांड, ओप्पो ने आज भारत में ए-15 लान्च (Oppo launched A-15) किया। हाल ही में प्रस्तुत किए गए ए-53 की सफलता के बाद ओप्पो का उद्देश्य ए-15 के लान्च के साथ प्रतिष्ठित ए सीरीज में अपनी स्थिति को मजबूत करना है।
ए-15 इस सेगमेंट में बेहतरीन विशेषताएं प्रदान करेगा। ओप्पो ए-15 उन ग्राहकों के लिए डिजाईन किया गया है, जो बड़ी स्क्रीन के साथ कैमरा अपग्रेड चाहते हैं, ताकि वो किफायती सेगमेंट में कंटेंट देखने का रोचक अनुभव प्राप्त कर सकें।
यह डिवाईस शक्तिशाली परफार्मेंस प्रदान करती है और यूजर्स बिना किसी लैग के गेम्स खेल सकते हैं और आंखों पर बिना तनाव के वीडियो देख सकते हैं।
Oppo A15 price in India (कीमत)
Oppo A15 स्मार्टफोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है| इसकी कीमत 10,990 रुपये है| इसे डायनैमिक ब्लैक और मिस्ट्री ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है|
Oppo A15 specifications (खूबियां)
Oppo A15 ऐंड्रॉयड 10 आधारित ColorOS 7.2 पर काम करता है| इसमें 6.52-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है| फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो P35 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम है|
ओप्पो के इस बजट स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरे मिलते हैं। इनमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल के दो अन्य सेंसर शामिल हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Oppo A15 में 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 4,230mAh की बैटरी है, जो 10 वाट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के पीछे की तरफ दिया गया है. ओप्पो के इस बजट स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, माइक्रो-USB और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर हैं।
जरा इसे भी पढ़े
बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे लॉन्च
‘लखनवी दस्तरख्वान’ रेस्टोरेंट का उद्घाटन
मिनी ऑनलाइन शॉप के साथ अब ऑनलाइन खरीद का लें मजा