परीक्षा दे रहे बच्चों के सिर पर गिरी छत मची अफरा-तफरी Roof collapses
हल्द्वानी । क्षेत्र के जर्जर इंटर कालेज भवन में परीक्षा देना विद्यार्थियों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। सोमवार को परीक्षा के दौरान छत की पपड़ी बच्चों के सिर पर गिर गई। जिससे कक्ष में अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन में हडकंप मच गया।
जरा इसे भी पढ़ें : प्रेमी के साथ मिलकर पिता की कर दी हत्या
परीक्षा प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर जल्द मलबा हटाया। सोमवार को नगर क्षेत्र के सबसे पुराने स्व चित्तरंजन राहा इंटर कालेज में इंटर की परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों में उस समय अफरा-तफरी मच गया। जब जरर्जर छत से मलवा झड़कर बच्चों के उपर गिरा। इस दौरान आनन-फानन में पहुंचे परीक्षा प्रभारी ने कक्ष में गिरे मलवे को हटाया।
प्रधानाचार्य जीडी प्रजापति ने बताया कि इंटर की अर्थशास्त्र का पेपर चल रहा था। एक कक्ष में लगभग 40 छात्राएं परीक्षा दे रही थी। जिस जगह छत से मलवा गिरा उस जगह पर कोई बच्चा नहीं बैठा था। जिस कारण कोई हादसा नहीं हुआ।