लेनोवो ए6 नोट, लेनोवो के 10 नोट और लेनोवो जेड 6 प्रो लॉन्च

Lenovo A6 Note, Lenovo K10 Note and Lenovo Z6 Pro

Lenovo A6 Note, Lenovo K10 Note and Lenovo Z6 Pro

देहरादून। Lenovo A6 Note, Lenovo K10 Note and Lenovo Z6 Pro भारत में अपने विविध स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार करने की प्रतिबद्धता के तहत, लेनोवो इंडिया ने आज अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली के सीरीज, बजट ए सीरीज तथा भव्य जैड सीरीज में 3 नए स्मार्टफोन प्रस्तुत किए।

लेनोवो के ये नए स्मार्टफोन-लेनोवो ए6 नोट, लेनोवो के 10 नोट और लेनोवो जैड 6 प्रो (Lenovo A6 Note, Lenovo K10 Note and Lenovo Z6 Pro) क्रमशः 7,999 रु., 13,999 रु. और 33,999 रु. के उल्लेखनीय मूल्य में मिलेंगे।

मिलेनियल्स अपने स्मार्टफोंस से सबसे लेटेस्ट की उम्मीद करते हैं और अपनी लेटेस्ट लॉन्च को शानदार प्रतिक्रिया मिलने के बाद लेनोवो ने यह नए स्मार्टफोन प्रस्तुत किए हैं, जिनमें आज के स्मार्टफोन से हमारे उपभोक्ताओं की हर अपेक्षा पूरी होती है।

इनमें आकर्षक डिजाईन, एआई इनेबल्ड कैमरा, स्मूथ पर फॉर्मेंस और लंबी चलने वाली बैटरी है। ये फोन लगभग स्टॉक एन्ड्रॉयड यूआई के साथ प्योर एंड्रॉयड का अनुभव प्रदान करते हैं तथा सुनिश्चित करते हैं कि यूजर को उनकी डिवाईस व उनके अनुभव का पूरा नियंत्रण प्राप्त हो।

लेनोवो ए6 नोट (Lenovo A6 Note):

इस बजट फोन में खूबसूरत यूनिबॉडी डिजाईन में शक्तिशाली 4000 एमएएच की बैटरी लगी है, जो दो दिनों तक चलती है।

लेनोवो ए6 नोट (Lenovo A6 Note) एक वैल्यू फॉर मनी डिवाईस है, जिसमें 15.5 सेमी. (6.09) का ड्यूड्रॉप डिस्प्ले तथा एफ 2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल$ 2 मेगापिक्सल का ड्युअल एआई रियर कैमरा और खूबसूरत सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का एआई सेल्फी कैमरा है।

सुरक्षा की दृष्टि से इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट तथा फेस अनलॉक है, जो फोन को केवल 0.3 सेकंड में अनलॉक कर देता है। 88 प्रतिशत स्क्रीन टूबॉडी अनुपात वाले इस स्मार्टफोन में मीडिया टेक पी22 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है, जो 2.0 गीगाहर्ट्ज की क्लॉक स्पीड देता है।

जरा इसे भी पढ़ें

दून में खुलेगा प्रदेश का पहला हवाई जहाज रेस्टोरेंट ऐरोडाइन
स्ट्रीक्स प्रोफेशनल ने ‘रेट्रो रीमिक्स’ के साथ विंटेज स्टाइल्स को नए अंदाज में पेश किया
सैमसंग का पहला 12 जीबी रैम और एक हजार GB स्टोरेज वाला फोन