भाजपा की पैदावार कथित स्टिंग मास्टर : हरदा

BJP produces Sting Master

BJP produces Sting Master

स्टिंग को लेकर उत्तराखण्ड में गर्माई राजनीति

देहरादून। BJP produces Sting Master सूबे में भ्रष्टाचार के आरोप-प्रत्यारोप को लेकर सियासत गरमाई हुई है। बीते 27 अक्टूबर को नैनीताल हाईकोर्ट ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच सीबीआई को सौंपी थी।

हाईकोर्ट ने सीबीआई को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ केस दर्ज कर करप्शन के आरोपों की जांच करने के आदेश दिए। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगा दिया। इस पर सीएम त्रिवेंद्र ( CM Trivendra singh rawat ) ने स्टिंगबाज को लेकर हरीश रावत पर निशाना साधा था।

वहीं, हरदा ( Harish rawat ) ने भी पलटवार कर जवाब दिया है। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी ही कथित स्टिंग मास्टर को लाई थी। दरअसल, बीजेपी आरोप लगा रही है कि किसी के साथ मिलकर कांग्रेस, सरकार को गिराने की साजिश कर रही है।

मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने तंज कसते हुए स्टिंग को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत पर निशाना साधा था। सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि जब हरीश रावत का स्टिंग हुआ था, तब यह शख्स ब्लैकमेलर और स्टिंगबाज था। आज क्या हरीश रावत की उससे दोस्ती हो गई है।

बीजेपी कथित स्टिंग मास्टर को उत्तराखंड लाई थी : Harish rawat

सीएम के इस बयान के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने बीजेपी पर पलटवार किया है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत का कहना है कि बीजेपी कह रही है कि उस विशेषज्ञ, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि कांग्रेस उससे मिलकर सरकार गिराने की साजिश रच रही है।

उस विशेषज्ञ के संबंधों की तलाश करें तो उसके सारे संबंधी, रिश्तेदार और नातेदार बीजेपी के अंदर मौजूद मिलेंगे। इसके अलावा बीजेपी कथित स्टिंग मास्टर को उत्तराखंड लाई थी। उन्होंने कहा कि रमेश पोखरियाल के मुख्यमंत्रित्व काल में यही विशेषज्ञ हुआ करता था। इसी विशेषज्ञ ने हरीश रावत सरकार गिराने में भूमिका अदा की थी।

उस समय बीजेपी का केंद्रीय और राज्य नेतृत्व इसी विशेषज्ञ की वंदना करते थे। त्रिवेंद्र सरकार के स्टिंग के पीछे भी यही विशेषज्ञ है।

जरा इसे भी पढ़े

फ्रांस के प्रोडक्ट प्रतिबंधित करने की मांग
सहकारी बैंक को डुबाने में लगे नेता और अफसर : उक्रांद
सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद आक्रामक हुए मुख्यमंत्री, हरदा को घेरा