जम्मू । उत्तरी कश्मीर के सोपोर में गुप्त सूचना के आधर पर जम्मू-कश्मीर पुलिस तथा 22 राष्ट्रीय राइफल के संयुत्त तलाशी अभियान के दौरान आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। लंबे तलाशी अभियान के दौरान इस आतंकी को जिंदा पकड़ा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात सुरक्षाबलों को सोपोर के तुज्जर इलाके में आतंकियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली। गुप्त सूचना के आधर पर जम्मू-कश्मीर पुलिस और 22 राष्ट्रीय राइपफल की एक टीम के जवानों ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया। कापफी देर तक चले तलाशी अभियान के बाद आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी उमर को जिंदा पकड़ लिया गया। आतंकी के पकड़े जाने के बाद क्षेत्रा में तेजी तलाशी आॅपरेशन जारी है। आतंकी के कब्जे से एक एके रायपफल तथा दूसरा सामान बरामद किया गया।