Inauguration of Lucknowi Dastarkhwan restaurant
लखनवी व मुगलई खानों की विषेश रेंज उपलब्ध: अल्वी
देहरादून। Inauguration of Lucknowi Dastarkhwan restaurant उत्तराखण्ड की राजधनी देहरादून में भी अब लखनवी मुगलई खानों की खुशबू और जाएका लिया सा सकेगा।
अपने लजी़ज़ व्यंजनों के लिये मशहूर ‘लखनवी दस्तरख्वान’ रेस्टोरेंट ने अपनी ब्रांच देहरादून में भी शुरू कर दी है। रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने ‘लखनवी दस्तरख्वान’ रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया।
इस मौके पर हरीश रावत ने कहा की खाने की गुणवता और स्वाद का विषेश ख्याल रखा जाऐ। लखनवी दस्तरख्वान रेस्टोरेंट के स्वामी सफात अल्वी ने बताया कि हमारे यहा लखनवी व मुगलई खानों का विशेष प्रबंधन किया गया है।
खाने के शोकीनों को मुगलई पराड़ा, गलावटी कबाब जो की तांबे के तवे पर बनाए जाते है बेहद पसंद आएंगे।
इस मौके पर महिला कंग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड की सदस्य नजमा खान, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, सैयद बिलाल नूरानी, सिकंदर खान, समीर खान, कमलेश रमन, संयोगता रानी, जरीना, अल्ताफ अहमद, सफात अल्वी, ताबिश अजीज, डाॅ. महमूद आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
जरा इसे भी पढ़े
पिकनिक मनाने गया युवक यमुना में डूबा
पीएम ने 1 लाख लोगों को प्रॉपर्टी कार्ड (property card) वितरित किये
वाहन दुर्घटना में तहसीलदार समेत तीन की मौत