जानिए हुवाई नोवा 2 और नोवा 2 प्लस के बारे में

huawei

चीनी कंपनी हुवाई ने अंततः अपने 2 स्मार्टफोन नोवा 2 और नोवा 2 प्लस बिक्री के लिए पेश कर दिए, कंपनी ने उन्हें पेश करने की घोषणा पिछले साल किया था। कंपनी की ओर से बिक्री के लिए पेश किए गए डुइल रियर कैमरा युक्त दोनों स्मार्टफोन की खास बात यह कि उनकी तैयारी में दो मोबाइल कंपनीज की प्रौद्योगिकी और विशेषज्ञों ने काम किया है। हुवाई ने इन मोबाइल को तैयार करने में अपनी ही दूसरी कंपनी आॅनर तकनीक का भी लाभ प्राप्त किया। बिक्री के लिए पेश किए गए दोनों स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जबकि फ्रंट कैमरा को एचडी का बैकअप भी प्राप्त है। दोनों मोबाइलज में 8 मेगापिक्सल का सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल कैमरा है, जबकि इसमें जूम करने के विकल्प भी दिया गया है।
huawei
हुवाई नोवा 2 स्क्रीन प्रदर्शन 5 इंच जबकि हुवाई नोआ 2 प्लस 5.5 इंच है, जिनका रेजोलूशन 1080Û 1920 है। दोनों मोबाइल में 4 जीबी रैम है, लेकिन दोनों में स्टोरेज करने की सुविधा अलग है, नोवा 2 में 64 जीबी स्टोरेज, जबकि नोवा 2 प्लस 128 जीबी स्टोरेज की सुविधा प्राप्त होगी। दोनों मोबाइल सेट ब्लू टूथ, वाई-फाई और हेडफोन, सहित अन्य सभी सुविधाएं भी हैं, जबकि उन्हें 5 अलग रंगों में बिक्री के लिए पेश किया गया है।
जरा इसे भी पढ़ें : कोमा रोगियों के लिये अच्छी व सफल परीक्षण
जरा इसे भी पढ़ें :  ‘‘ बुद्धिमान टी शर्ट’’ का आविष्कार
जरा इसे भी पढ़ें : देखिये किस तरह गर्मी में ठंडा रखता है ये टी शर्ट

ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, गोल्ड और रोज गोल्ड प्रदान किए हैं। मोबाइल फोन की कीमत लगभग 2499 और 2899 चीनी येन रखी गई, जो भारत में लगभग 23 से 28 हजार रुपए होगी।