Shopping for Karva Chauth
देहरादून। Shopping for Karva Chauth गुरूवार को करवा चौथ है। इसके लिए बाजार पूरी तरह से सज चुके है। बुधवार को करवा चौथ के लिए बाजारों में जमकर खरीदारी हुई। हर बार की तरह इस बार भी करवाचैथ से एक दिन पहले से ही बाजार की रौनक देखते ही बन रही थी।
पूरा दिन दुकानों पर महिलाओं की भीड़ लग रही। मेहंदी लगाने वालों ने दाम बढ़ा दिए हैं। हालांकि पार्लरों में खूब डिस्काउंट दिए जा रहे हैं, जिनका दून की महिलाएं लाभ भी उठा रही हैं।
सईद मोहल्ला स्थित हेयर ट्रिक्स की मालिक सना ने बताया कि महिलाएं अपने बजट में रहकर बढिया मेकअप करवा सकें, इसके लिए 999 रुपये में लाइट मेकअप किया जा रहा है।
इसके अलावा हेयर रिवोडिंग दो हजार रुपये मे की जा रही है। जबकि 499 रुपये के पैक में फ्रूट फेशियल, बेक पॉलिशिंग, फ्रूट फेस बलीच और थ्रेडिंग का फायदा मिलेगा।
मेहंदी के लिए भी स्पेशल ऑफर उपलब्ध
वहीं, 699 रुपये के पैक में ओजोन फेशियल, फेस ब्लीच ओजोन, आर्म बैक्स, बैक स्क्रबिंग, थ्रेडिंग शामिल है। 999 रुपये के पैक में पर्ल मिंट फेशियल, आर्म बैक्स, हॉफ लैग बैक्स, ओएक्सडी ब्लीच, हेड मसाज, हेड वॉश और थ्रेडिंग भी है।
इसके अलावा 1499 रुपये, 1999 रुपये, 2499 रुपये का पैक शामिल है। मनोज मेहंदी आर्ट के मालिक मनोज ने बताया कि इस बार मेहंदी के लिए भी स्पेशल ऑफर उपलब्ध हैं।
300 रुपये में दोनों हाथों की कलाई तक, 500 रुपये में हॉफ बाजू और एक हजार रुपये में वन थर्ड आर्म मेहंदी लगाई जा रही है। सुहागिन महिलाएं हर साल करवाचैथ का बेसब्री से इंतजार करती हैं। ये दिन उनके लिए बेहद ही खास होता है।
पति की लंबी उम्र के लिए रखे जाने वाले और पति-पत्नी के प्रेम को दर्शाने वाले इस व्रत के लिए महिलाएं कुछ दिन पहले से ही तैयारियों में लग जाती है। ऐसे में बाजारों में भी महिलाओं के लिए ढेर सारे ऑफर्स निकाले गए हैं।
जरा इसे भी पढ़ें
अवैध खनन एवं भण्डारण को लेकर प्रशासन ने की छापेमारी
खाई में गिरी कार, पांच लोगों की मौत
तीन निजी शिक्षण संस्थानों के खिलाफ केस दर्ज