मुंबई । राकेश ओमप्रकाश मेहरा की पिछली फिल्म मिर्जियां से लांच हुए अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर अपनी पहली फिफल्म में असपफलता का सामना करने के बाद अब अपनी दूसरी पिफल्म की तैयारियों में जुट गए हैं। उनको लेकर विक्रमादित्य मोटवानी ने भावेश जोशी नाम से फिल्म शुरु की है। पिफल्म का पहला शेडड्ढूल होने के बाद विक्रमादित्य ने हर्षवर्धन कपूर की तारीफ करते हुए कहा कि वे बेहद संजीदा कलाकार हैं और अपने काम पर पूरा पफोकस करते हैं। मोटवानी ने कहा कि उनकी पिफल्म से हर्षवधर््न की नई शुरुआत होगी। इस फिल्म में अभी उनकी हीरोइन का नाम तय नहीं है।