जय और माही इन दोनों बच्चों से बहुत प्यार करते हैं
“डांस इंडिया डांस” के जबरदस्त हॉस्ट और एक्टर जय भानुशाली और उनकी पत्नी माही को दो बच्चों के साथ स्पोट किया गया। प्यारे -प्यारे दोनों बच्चे जय और माही की गोद में प्यारी सी दंतुरित मुस्कान के साथ स्पोट किए गए । आप यही सोच रहे होंगे ना कि जय और माही के बच्चे भी हो गए और इतने बड़े भी हो गए कैसे?
जरा इसे भी पढ़ें : फिर से गुदगुदाएंगे राजपाल यादव Rajpal Yadav
आश्चर्यचकित मत होना दोस्तों यह बच्चे जय और माही की नहीं है, जय और माही इन दोनों बच्चों से बहुत प्यार करते हैं। उन्हें बच्चों से काफी लगाव है। यह दो बच्चे जिन्हें जय और माही अपने बच्चों की तरह ही चाहते हैं यह और किसी के नहीं उनके घर में काम करने वाले केयरटेकर के हैं ।
जरा इसे भी पढ़ें : आइटम सॉन्ग “एक दो तीन” में माधुरी की जगह लेंगी जैक्लीन Ek Do Teen song
जय और माही इन दोनों प्यारे प्यारे बच्चों को करणवीर बोहरा के घर बर्थडे पार्टी में लाए हैं ।करणवीर बोहरा के ट्विन्स यानी जुड़वा बच्चों का पहला बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं ।इन दो बच्चों के साथ जय और माही एक प्यारी सी फैमिली के रूप में लग रहे हैं ।चलिए जय और माही हम आपके लिए दुआ करते हैं कि आप दोनों के घर में भी जल्दी से प्यारे से बच्चे आए।