आपको इंग्लिश नहीं आती तो करे इस फोन का उपयोग

Google translate

इंग्लिश नहीं आती या दुनिया की किसी और भाषा को नहीं जानते एवं इसकी वजह से विदेशी दोस्तो से बात करना मुश्किल होता है? तो अब यह समस्या दूर हो जायेगी। जी हां गूगल ने एक ऐसा नया ईयरफोन फोन पिक्सेल बीडज पेश किया है जो किसी भी भाषा से अनजान होने की समस्या नहीं बनने देगा।
जरा इसे भी पढ़ें : गूगल अब यह बड़ी स्मार्टफोन कम्पनी खरीदेगी

गूगल के अनुसार मशीन सीखने और आर्टीफिशियल इंटेलिजेंश टेक्नोलाॅजी से लैस इस ईयरफोन के माध्यम से लोग गूगल ट्रांसलेट से वास्तविक समय में शब्दों का अनुवाद सुन सकेंगे, यानी एक साइंसफिक्शन विचार को काफी हद तक वास्तविकता का रूप दे दिया गया है। कंपनी ने कहा कि यह ईयरफोन आपके बोलने के दौरान आपकी भाषा का अनुवाद किसी और भाषा में कर सकेगा, जबकि अन्य व्यक्ति वार्ता करेगा तो आप उसका अनुवाद अपने कान में सुन सकेंगे।
जरा इसे भी पढ़ें : गूगल ने की ऐसी गलती की कर्मचारियों ने उसके खिलाफ पूरे शहर में लगाये बैनर

वास्तव में आप इस ईयरफोन से तुरंत 40 अलग-अलग भाषाओं का अनुवाद रीयलटाइम में तुरंत सुन सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपके पास गूगल को पिक्सेल फोन होना जरूरी है। इस डिवाइस में टचपैड भी दायें तरफ ईयरफोन में दिया गया है, जिससे यूजर्स म्यूजिक को नियंत्रण, वॉल्यूम कम ज्यादा और कॉल का जवाब दे सकते हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : अब गूगल पर आपको ये विशेष सुविधा नहीं मिल पायेगी

इसी तरह इस पैड को टच करके गूगल इसटंट तक पहुंच करके संगीत चलाने के लिए वाॅयस कमांड दी जा सकती है, किसी को एसएमएस भेजा जा सकता है और रास्ते की दिशा पता की जा सकती है। इस ईयरफोन की बैटरी लाईफ पांच घंटे की है जिसके बाद इसे चार्जिंग केस पर चार्ज करना पड़ता है। यह ईयरफोन इस वर्ष नवंबर में 159 डॉलर में उपलब्ध होगा।