Colonel Vijay Rawat
देहरादून। Colonel Vijay Rawat दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत के छोटे भाई कर्नल विजय रावत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से दिल्ली में बुधवार को मुलाकात की। कर्नल विजय बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
पार्टी सूत्रों ने पहले ही साफ कर दिया था कि बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में सीटिंग विधायकों का टिकट काट सकती है। ऐसे में कर्नल विजय रावत के भाजपा ज्वाइन करने के बाद चुनाव लड़ने की अटकलें भी तेज हो गईं हैं।
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव-2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा। कर्नल रावत का कहना है कि उनके परिवर और भाजपा की विचारधारा बहुत मिलती है। ऐसे में वह बीजेपी ज्वाइन कर जनता की सेवा करना चाहते हैं। अगर पार्टी की मंजूरी मिलती है तो वह आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।
आज दिल्ली में देश के प्रथम CDS और उत्तराखण्ड के अभिमान स्वर्गीय श्री बिपिन रावत जी के भाई कर्नल विजय रावत जी से भेंट की। बिपिन रावत जी व उनके परिवार द्वारा की गई राष्ट्रसेवा को हमारा नमन है। मैं सदैव उनके सपनों के अनुरूप उत्तराखण्ड बनाने हेतु कार्य करता रहूंगा। pic.twitter.com/iACim4sNqG
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 19, 2022
दिवंगत सीडीएस रावत उत्तराखंड में काफी एक्टिव थे। गत दो वर्ष पूर्व जब वह केदारनाथ व गंगोत्री धाम के दर्शन करने के बाद 19 सितंबर 2019 को पत्नी संग बतौर सीडीएस उत्तरकाशी के डुंडा ब्लॉक के स्थित अपने ननिहाल थाती गांव पहुंचे और गांव के हर ग्रामीण से बड़ी आत्मीयता मिले, तो गांव का हर व्यक्ति उन्हें अपने बीच में पाकर गौरवान्वित महसूस किया था।
इस दौरान, ग्रामीणों की परेशानियों को सुन व देखकर उनके मन में भी यहां के लोगों के लिए कुछ करने टीस भी दिखाई दे रही थी। उन्होंने कहा था कि वे यहां के लिए कुछ करना चाहते हैं। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा था कि पहाड़ो से पलायन सबसे बड़ी चिंता है।
जिसके लिए वह समय-समय पर केन्द्र व राज्य सरकार से उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने की बात करते रहते हैं। उन्होंने कहा था कि पहाड़ों में में जब मेडिकल कालेज, इंजीनियरिंग कालेज खुलेंगे तो यहां के युवा पलायन नही करेंगे।
जिसके लिए उन्होंने वादा किया था कि रिटायरमेंट के बाद वे दोबारा यहां आयेंगे और पलायन के दंश से बेहाल पहाड़ के गांवों को फिर से आबाद करने की पहल करेंगे। उत्तराखंड दौरे के दौरान, हमेशा से ही दिवंगत सीडीएस रावत पहाड़ की समस्याओं को दूर करने की बात कहते थे।
जरा इसे भी पढ़े
मदरसा दार-ए-अरकम में लगा कोविड-19 टीकाकरण कैंप
यूपीईएस ने ‘यूनिवर्सिटी ऑफ फ्यूचर’ के रूप में अपनी नई ब्राण्ड पेश की
जन आशीर्वाद भाजपा को 60 पार के रूप में मिलेगा : सीएम