पूर्व सीडीएस बिपिन रावत की पुण्यतिथि पर भाजपा ने दी श्रद्धांजलि

BJP paid tribute to former CDS Bipin Rawat
पूर्व सीडीएस विपिन रावत के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सीएम।

BJP paid tribute to former CDS Bipin Rawat

देहरादून। BJP paid tribute to former CDS Bipin Rawat भाजपा ने आज पूर्व सीडीएस स्वर्गीय बिपिन रावत की प्रथम पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनरल रावत को राष्ट्र गौरव बताते हुए कहा, हम सब को मिलकर उनके जीवन एवं विचारों से प्रेरणा लेते हुए प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करना है।

पार्टी प्रदेश मुख्यालय में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत जनरल रावत के चित्र पर पुष्पांजलि के बाद सीएम धामी ने उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा, वह प्रदेश के साथ साथ राष्ट्र के गौरव थे, सेना के आधुनिकीकरण व सशक्तिकरण में उनका अतुलनीय योगदान रहा है। उनसे जब भी बात-मुलाकात हुई, वह हमेशा राज्य के आर्थिक व सामाजिक विकास को लेकर चर्चा व मार्गदर्शन करते रहते थे।

प्रत्येक युवा के लिए जनरल रावत प्रेरणास्रोत हैं : CM Dhami

हमारा प्रयास होगा, उनके बताए मार्ग पर आगे बढ़ते हुए कृषि, बागवानी, पर्यटन को लेकर दिए सुझावों पर अमल करेंगे। जिंदादिल व बड़े हौसले वाले दिवंगत रावत की इच्छा ने मुझे अपने पिता की महार रेजिमेंट में जाने के लिए अधिक प्रेरित किया।

श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा कि सैनिक बहुल प्रदेश होने के नाते उत्तराखंड के प्रत्येक युवा के लिए जनरल रावत प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा पार्टी का युवा मोर्चा उनकी पूण्य तिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा।

वह प्रदेश की समस्याओं के समाधान को लेकर हमेशा चर्चा करते रहते थे यही वजह है कि उनसे प्रेरणा लेकर देश की सीमाओं की रक्षा के लिए आगे आते रहेंगे।

प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के संचालन में हुए इस कार्यक्रम प्रदेश उपाध्यक्ष केदार जोशी, शैलेन्द्र बिष्ट, विधायक सविता कपूर, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तुभानंद जोशी, वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुशीला बलूनी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान, डॉ इंदुबाला, कमलेश उनियाल, राजेन्द्र नेगी, संजीव वर्मा, सत्यवीर चैहान समेत बड़ी संख्या में प्रदेश पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जरा इसे भी पढ़े

सीएम ने किया विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण
सीएम ने किया होमगार्ड के जवानों के लिए बनाए गए एप ‘पहल’ का शुभारंभ
10 इलेक्ट्रिक बसों का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया शुभारंभ