चेकिंग के दौरान दो गाड़ियों से मिले 14 लाख 96 हजार नकद

14 lakh Rupees caught
14 lakh Rupees caught
देहरादून। 14 lakh Rupees caught ऋषिकेश में सर्विलांस टीम को चेकिंग के दौरान 14 लाख 96 हजार नकद रुपए मिले हैं| फिलहाल, टीम ने पकड़ी गई धनराशि को जब्त कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है। मामला शनिवार देर रात का है।

मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश की लक्ष्मण झूला पुलिस और सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला और आसपास के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। तभी तलाशी के दौरान हरियाणा से आई एक गाड़ी नंबर एचआर 26 सी ए 0 961 को सर्विलांस टीम ने रोका। इसके बाद उसकी तलाशी ली, जिसमें रखे करीब 9,96,000 नकद रुपए प्राप्त हुए।

वहीं गाड़ी के मालिक महानंद शर्मा पुत्र रामस्वरूप शर्मा निवासी द्वारका के रूप में हुई. इसके अलावा दिल्ली की एक गाड़ी स3ब बीके होंडा जैन को भी पुलिस द्वारा रोका गया, जिसमें से करीब 5,00,000 नकद रुपए जब्त किए गए। इस तरह पुलिस ने दो अलग अलग गाड़ियों से कुल 14 लाख 96 हजार नकद रुपए जब्त किए।

बता दें कि सर्विलांस टीम को पहली बार लक्ष्मण झूला क्षेत्र से चुनाव के दौरान इतनी बड़ी रकम प्राप्त हुई। बहरहाल, गाड़ी मालिकों द्वारा दस्तावेज उपलब्ध न कराने के कारण पूरी धनराशि को टीम ने जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जरा इसे भी पढ़ें