चैकिंग के दौरान पकड़ी दो लाख की नकदी

Static Team Checking
Static Team Checking

देहरादून। Static Team Checking स्टेटिक टीम सहसपुर ने चेकिंग के दौरान एक कार को रोक कर तलाशी ली। इस दौरान कार में रखे एक बैग से दो लाख रुपये की नगदी बरामद हुई है। इसे लेकर चालक और कार सवार संतोषजनकर जवाब नहीं दे पाए।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर स्टेटिक टीम जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है। इसके तहत थाना पटेलनगर के नया गांव चैकी बैरियर पर धर्मावाला की तरफ से आ रही एक टाटा सफारी को रोका।

पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम सतीश कश्यप पुत्र हरि ओम कश्यप निवासी शिव लीला, माजरा और पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मधुसूदन बलूनी पुत्र जगतराम बलूनी निवासी कौलागढ़, नीलकंठ कॉलोनी, बताया।

वाहन और उसमें सवारों की चेकिंग की गई तो मधुसूदन के पास रखे काले रंग के पर्स में दो लाख की नगदी बरामद हुई। इसके दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर आयकर विभाग और उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे आयकर अधिकारियों की टीम पूछताछ में जुटी है।

जरा इसे भी पढ़ें