बिच्छू के काटने पर सेब का इस तरह करे प्रयोग होगा फायदा

Bichhoo ke katne ka ilaj
Bichhoo ke katne ka ilaj

Bichhoo ke katne ka ilaj सेब तो आप बहुत खाते है लेकिन क्या आप इसके फायदे के बारे में जानते हैं। ये आंख के लिए लाभदायक होता है। आंख में सूजन, लाली, इंफेक्शन, एलर्जी इन जैसे बीमारीयों से बचने के लिए आप ये उपाय करे। कच्चे सेब को आग में भूनकर इसे एक कपड़े में रखकर आंखों कि सेकाई करें, जिससे आपके आंखो की परेशानियां से छुटकारा मिलेगा।

apple
आप चाहे तो सेब का चाय भी बना सकते हैं, जैसे सेब के टुकड़े को सुखा ले एवं तुलसी के पत्ते, काली मिर्च, लौंग, पुदीना को मिलाकर इसे पानी उबाले इस तरह से सेब का चाय बनकर तैयार हो जाता है।

बिच्छू के काटने पर सेब की पत्तियां बहुत काम करती हैं, तो आप सेब के 15 ग्राम पत्तियों को 300 ग्राम पानी में पीसकर डाले, जब पानी 75 से 100 ग्राम बच जाएं तो उसमें सेंधा नमक मिलाकर फिर इसका सेवन करें।

इसे आप इस तरह से भी अपना सकते हैं जैंसे सेब के पत्ते के साथ सेंधा नकम अच्छी तरह से पानी में घोलकर 4 से 6 बूंदे बिच्छू ने जिस हिस्से में काटा हैं , उसकी दूसरी तरफ वाले कान में डाले इससे आप को आराम मिल जाएंगा।

जरा इसे भी पढ़ें :