प्रोस्टेट कैंसर होने से पहले ही मिल सकेगी बीमारी की खबर

Prostate cancer
Prostate cancer होने से पहले ही मिल सकेगी बीमारी की खबर

वैज्ञानिकों ने ऐसी अनुवांशिक विधि का विकास किया है जिससे पुरुषों में होने वाले प्रोस्टेट कैंसर ( Prostate cancer ) का पता लग सकता है। प्रोस्टेट मूत्राशय के नीचे स्थित पुरुषों के जननांगों का महत्वपूर्ण अंग है। इसमें विकसित होने वाले कैंसर का पता लगाना बहुत मुश्किल होता है। इस बीमारी के शुरुआती चरण में कोई लक्षण प्रतीत नहीं होता।

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में पॉलिजेनिक हजार्ड स्कोर विधि को विकसित किया है। इससे पता लग सकता है कि किस व्यक्ति को कितनी उम्र में प्रोस्टेट कैंसर का खतरा हो सकता है। इससे व्यक्ति के जिनोम में मौजूद अनुवांशिक गड़बड़ियों का पता लगाकर प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित होने की सही उम्र बताई जा सकेगी।




इससे पहले प्रोस्टेट स्पेसिफिक एंटीजन टेस्ट से इस कैंसर का पता लगाया जा सकता था, जो कई बार गलत भी होता था। शोधकर्ता प्रोफेसर चुन चियेह फैन ने बताया कि पॉलिजेनिक  हजार्ड उसको विधि से अल्जाइमर समेत कई अन्य उम्र संबंधी बीमारियों के खतरे का भी सटीक अनुमान लगाया जा सकता है। इस शोध के लिए वैज्ञानिकों ने 31, 747 पुरुषों के जीनोम का अध्ययन किया था।

जरा इसे भी पढ़ें :