नई दिल्ली,। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी भाजपा सांसदों और विधायकों को आठ नवम्बर से 31 दिसम्बर तक के बैंक स्टेटमेंट पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को सौंपने का निर्देश दिया है। सांसदों और विधायकों को शाह के समक्ष इसे एक जनवरी तक सौंपना होगा।
मंगलवार को संसद भवन परिसर में भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कालेधन के लिए हमारा संघर्ष और इनकम टैक्स ऐक्ट में संशोधन गरीबों का कल्याण करने वाला है। बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका मकसद देश को कैशलेस बनाना हैद्य इसके लिए सबका सहयोग चाहिए।