नई दिल्ली। भारत में शादी का कार्ड छपवाने का एक नया तरीका फलफूल रहा है जिसके तहत शादी के निमंत्रण को क्रेडिट कार्ड जैसी शक्ल दी जा रही है, जबकि वजन और तरीके भी क्रेडिट कार्ड जैसे ही अपनाए जाते हैं।
मास्टर कार्ड और वीजा कार्ड की तर्ज पर छापे गए इस निमंत्रण के लिए परिमाण, रंग और चमक में भी बिल्कुल उन्हीं क्रेडिट कार्ड की तरह होते हैं। उनके निमंत्रण पर शादी की तारीख, समय और स्थान बिल्कुल ऐसे दर्ज होती है जैसे क्रेडिट कार्ड कोड दर्ज होता है।
यह एक और ‘शादी क्रेडिट कार्ड’ है जो न केवल शादी की दावत दी गई है बल्कि दूल्हे और दुल्हन की तस्वीरें भी लगाई गई हैं ताकि मेहमानों को याद रहे कि वह किस की शादी में जा रहे हैं।
चलते-चलते निमंत्रण क्रेडिट कार्ड भी देख लीजिये जिसमें एक तरफ समारोह की सारी जानकारी है जबकि दूसरी ओर आने वाले मेहमानों के लिये शुभकामनाएं व्यक्त किया गया है।
जरा इसे भी पढ़ें : दुल्हन ने मण्डप में शादी करने से किया इंकार वजह जान हंस पड़ेंगे आप
निमंत्रण का यह कार्ड शायद सबसे नया है क्योंकि इसमें जिस समारोह का उल्लेख है वह 7 जुलाई 2017 को आयोजित होगी यानी ईद के 2 सप्ताह बाद।
जरा इसे भी पढ़ें : इस तस्वीर में छिपी गड़बड़ पकड़ कर सकते हैं?
जरा इसे भी पढ़ें : मजाक उड़ाना बना वरदान किया कुछ ऐसा कि पति भी हुआ हैरान