बुजुर्गो से ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

Vicious person who cheated elderly arrested
पकड़ा गया आरोपी।

Vicious person who cheated elderly arrested

देहरादून। Vicious person who cheated elderly arrested दून में बुजुर्गो के साथ हुई दो ठगी के मामलों का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक शातिर किस्म के ठग को ठगी गयी ज्वैलरी व घटना में प्रयुक्त स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का एक साथी फरार है जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

एस.पी.सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि 3 नवम्बर को एक वृद्ध महिला माया सिंह निवासी बसंत विहार द्वारा चौकी इंद्रानगर में सूचना देकर बताया गया कि स्कूटी सवार दो अज्ञात ठगों द्वारा सुविधा मार्केट के समीप उन्हे बातों में उलझा कर दो सोने की चूड़िया ठग ली गयी है।

इसी प्रकार 11 नवम्बर को एक वरिष्ठ नागरिक जे.पी. जैन द्वारा भी चैकी इंद्रानगर को सूचित कर बताया गया कि दो युवकों द्वारा उन्हे बातों में उलझा कर उनसे सोने की अंगूठी ठग ली गयी। जिसके बाद वह फरार हो गये है।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने जब ठगों की तलाश शुरू की तो पता चला कि आरोपी ठग मेरठ के रहने वाले हैं तथा वह प्रत्येक शनिवार को दून आकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहेे है। ठगों का पता चलते ही पुलिस ने मेरठ जाकर एक सूचना के आधार पर ठगी के मुख्य आरोपी मो.वसीम पुत्र इस्माइल को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के कब्जे से पुलिस ने  सोने के दोनों कंगन, अंगूठी व घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद की है। आरोपी का एक साथी  मो. अमान पुत्र सलाउद्दीन फरार है जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

आरोपी मो. वसीम ने पूछताछ में बताया कि दिल्ली में रहने के दौरान उसने बुर्जूगों से ठगी की कई घटनाएं सुनी थी जिस पर उसने इसी तर्ज पर देहरादून को चुना और अपने साथी सहित दून में वारदातों को अंजाम देने लगा था।

जरा इसे भी पढ़ें

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जेपी पांडे की सड़क हादसे में मौत
उच्च न्यायालय के दस्तावेजों ने खोली सरकार की पोल
सांसद तीरथ सिंह रावत की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त