अब्दुल शकूर हत्याकांड में फरार चल रहे तीन हत्यारोपी गिरफ्तार

Three murderers arrested in Abdul Shakur murder case
पकड़े गए आरोपी।

Three murderers arrested in Abdul Shakur murder case

देहरादून। Three murderers arrested in Abdul Shakur murder case  अगस्त माह के दौरान प्रेमनगर थाना क्षेत्र में बिटक्वाइन एकाउंट पासवर्ड जानने हेतू प्रताड़ित कर की गयी हत्या के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

हत्या के सात आरोपियों को पुलिस  द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।  अगस्त की रात्रि में मैक्स हॉस्पिटल से थाना राजपुर को सूचना मिली कि एक व्यक्ति को मृत अवस्था में कुछ लोग एक गाड़ी से हॉस्पिटल में लेकर आये थे।

जिसका चैक अप करते समय वह लड़के हॉस्पिटल से भाग गए हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि उक्त व्यक्ति की मृत्यू हो चुकी है तथा उसके शरीर पर प्रताड़ना के निशान है।

ज्ञात हुआ कि चार युवक क्रेटा गाडी में उक्त मृतक युवक को लेकर आये थे तथा उक्त वाहन व युवक के शव को अस्पताल में छोडकर वहाँ से भाग गये। मृतक की पहचान अब्दुल शकूर पुत्र मौहम्मद निवासी केरल व हाल सुद्धोवाला चौक प्रेमनगर के रूप में हुई।

7 आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था

मामले में  आरोपियों की तलाश शुरू कर पुलिस ने घटना में सम्मिलित 7 आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था। जबकि  तीन आरोपी अरशद, शिहाब तथा मुनीफ फरार चल रहे थे। 

इस बीच देर रात पुलिस को सूचना मिली कि शकूर हत्याकांड में फरार तीनों आरोपी देहरादून आये है तथा वकील के माध्यम से कोर्ट में सरेण्डर करने की फिराक में है। जिस पर पुलिस द्वारा उक्त तीनों आरोपियों को सुद्धोवाला के पास मांडुवाला रोड  से गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपियों ने बताया कि अब्दुल शकूर बिटक्वाइन का काम करता था। जिसमें घाटा होने की बात कहकर अब्दुल शकूर द्वारा हमें टरकाया जा रहा था। इस बात को लेकर हमने नाराजगी के तहत बिटक्वाइन का पासवर्ड जानने हेतू अब्दुल शकूर को दून लाकर प्रताड़ित कर मार डाला गया और फरार हो गये।

जरा इसे भी पढ़ें

नैनी झील से शव बरामद
कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली
किट्टी के नाम पर 10 लाख की ठगी