प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की खंभे से बांधकर धुनाई

The youth was tied to a pole and beaten up

हरिद्वार। The youth was tied to a pole and beaten up लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने पहंुचे एक युवक को खंभे से बांधकर लाठी डंडों से पीटा गया। युवक को पीटने का वीडियो भी सामने आया है। जिसके बाद युवक के परिजनों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।  

जानकारी के मुताबिक, घटना लक्सर के भिक्कमपुर पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव की है। उत्तर प्रदेश के एक गांव निवासी युवक का प्रेम प्रसंग भिक्कमपुर क्षेत्र की एक युवती से चल रहा था। दोनों के बीच फोन पर बातचीत के अलावा कई बार मुलाकातें भी होती रही। बताया जा रहा है कि युवक अक्सर युवती से मिलने उसके गांव आता था। इसी बीच गांववालों को उनके प्रेम प्रसंग के बारे में जानकारी हुई।

बीती 16 जून को युवक एक बार फिर प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा। जहां युवती के गांव वालों को जानकारी मिली। इसके बाद गांव वालों ने युवक को पकड़ लिया और एक खंभे से बांधकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा। युवक चीखता-चिल्लाता रहा और गांव वालों से उसे छोड़ने की विनती करता रहा।

इसके बाद युवक ने फिर दोबारा गांव न आने की बात कही, जिसके बाद गांव वालों ने युवक को छोड़ा। हालांकि, बताया जा रहा है कि घटना के बाद युवक और युवती ने कोर्ट में शादी कर ली। वहीं, बीते रोज 24 जून को युवक के परिजन भिक्कमपुर पुलिस स्टेशन पहुंचे और तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युवती से छेड़छाड़ में मुस्लिम युवक की पिटाई के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने
कांग्रेस भवन में बवाल : प्रदेश महामंत्री की जमकर पिटाई
6 साल की बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में दरोगा को जमकर पिटा