मोबाइल ऐप के जरिए लोन लेना बना जी का जंजाल

Taking a loan through a mobile app has become a mess

Taking a loan through a mobile app has become a mess

देहरादून। Taking a loan through a mobile app has become a mess मोबाइल ऐप के ज़रिये लोन लेना कई बार जी का जंजाल बन जाता है।। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सामने आया है. यहां एक महिला को सस्ता लोन लेना महंगा पड़ गया।

ऐप के ज़रिये उसे करीब 8500 रुपये का लोन मिला लेकिन इसके बदले में उससे पांच दिन में करीब 14 हजार रुपये वसूल लिये गए। इतना ही नहीं, महिला के फोटो के साथ अश्लील ट्रिक्स करते हुए आरोपियों ने उसे ब्लैकमेल भी किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले को जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार मामला पटेलनगर थाना क्षेत्र का है। इंस्पेक्टर सूर्यभूषण सिंह नेगी ने बताया कि 32 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि 7 जनवरी को उसने एक ऑनलाइन कंपनी से लोन लिया। लोन लेते ही कंपनी से जुड़े लोग उससे पैसे वापस मांगने लगे।

उसने बताया उन्होंने पहले मामूली ब्याज बताया था लेकिन बाद में लोन की रकम पर ज्यादा ब्याज मांगने लगे। तब पीड़िता ने 12 जनवरी तक लोन की रकम ब्याज समेत लौटा दी। इसके बाद भी उसे छुटकारा नहीं मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जरा इसे भी पढ़े

दरोगा भर्ती धांधली मामले में 20 दरोगा सस्पेंड
जमीन धोखाधड़ी का इनामी अभियुक्त गुरुग्राम से गिरफ्तार
चाइनीज एप के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड गिरफ्तार