जमीन धोखाधड़ी का इनामी अभियुक्त गुरुग्राम से गिरफ्तार

Reward accused of land fraud arrested from Gurugram

Reward accused of land fraud arrested from Gurugram

देहरादून| Reward accused of land fraud arrested from Gurugram एक ही जमीन को दो अलग-अलग लोगो को बेच दोनों पीड़ितों से लाखो रुपये ठगने के बाद से ही लगातार पांच साल से फरार चल रहे शातिर को थाना प्रेमनगर पुलिस ने कल बुधवार को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है।

पकड़ा गया आरोपी इतना शातिर था कि उसके द्वारा हर छः महीने में अपना ठिकाना बदला जाता था व पुलिस द्वारा ट्रैप न किया जा सके इसके लिए मोबाइल फोन भी इस्तेमाल नही करता था।

पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सूरत सिंह मेहरा निवासी- 19 न्यू कैंट रोड, हाथी बड़कला, देहरादून को ग्राम सलियावाला निवासी तेजबहल(63) पुत्र आर0के0बहल निवासी- म0न0 4719, काडरपुरी, सेक्टर 23 ए, पालम विहार, गुरुग्राम,हरियाणा द्वारा वर्ष 2017 में सूरत सिंह मेहरा को थाना प्रेमनगर अंतर्गत एक जमीन बेची थी।

उन्होंने बताया कि वादी द्वारा तेजबहल से जो जमीन खरीदी गई थी उक्त भूमि पर वर्ष 2020 में तीन लोग आए और उनके द्वारा उक्त भूमि वर्ष 2017,दिसंबर में तेजबहल द्वारा उन्हें बेचने की बात बताई जिसपर पुलिस द्वारा तेजबहल के खिलाफ आईपीसी धारा 420, 467, 471,120 बी में मुकदमा दर्ज किया गया था।

मामले की विवेचना कर रही पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त तेजबहल के 03-डी, कालिदास रोड,देहरादून में दबिश दी गयी तो पुलिस टीम को पता चला कि अभियुक्त 2017 में ही उक्त मकान को बेचकर चला गया था,जिसके बाद से ही उसका कोई पता नही है।

फरार अभियुक्त पर 15 हज़ार रुपये ईनाम घोषित किया गया

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के संबंध में लगातार जानकारी जुटाने सहित मुखबिरी तंत्रों को भी सक्रिय किया गया। अभियुक्त की तलाश में दबिश दे रही पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि अभियुक्त द्वारा किसी भी स्थान पर छः माह से अधिक नही रुका जा रहा है|

उसके द्वारा पकड़ में आने से बचने को मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी नह किया जा रहा है,जिसके चलते पुलिस टीम द्वारा उसे ट्रैक नही किया जा सका था। इसी बीच अभियुक्त के लगातार फरार चलने के चलते पुलिस द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी को न्यायालय से वारंट प्राप्त किये गए व एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर द्वारा फरार अभियुक्त पर 15 हज़ार रुपये ईनाम घोषित किया गया।

अभियुक्त की खोजबीन कर रही थाना प्रेमनगर व एसओजी की टीम द्वारा पुलिस द्वारा इस दौरान उसके पांच संभावित ठिकानों पर दबिश दी गयी,किन्तु वह कहीं भी नही मिला। इस बीच पुलिस टीम द्वारा लगातार मुखबिरी सूचना, कड़े प्रयासों व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता में सफलता प्राप्त करते हुए कल बुधवार को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

जरा इसे भी पढ़े

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर क्लीनिक चला रहे 2 बीएएमएस डॉक्टर गिरप्तार
चाइनीज एप के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड गिरफ्तार
कप्तान का ऑपरेशन सट्टेबाज लाया रंग