Social reform campaign will be conducted from mosques
मस्जिदों के इमाम व प्रबन्धकों को दी गई जिम्मेदारी
‘इस्लाह -ए-मुआशरा ओर हमारी जिम्मेदारियां’ विषय पर मजलिस आयोजित
देहरादून। Social reform campaign will be conducted from mosques तंजीम अईम्मा-ए-मसाजिद की ओर से ‘ इस्लाह -ए-मुआशरा ओर हमारी जिम्मेदारियां’ के विषय पर एक मजलिस मुस्लिम नेशनल स्कूल मुस्लिम कालोनी देहरादून में शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद क़ासमी की सदारत में आयोजित की गई।
संस्था अध्यक्ष मुफ्ती रईस अहमद कासमी ने इजलास को खिताब करते हुए कहा कि नशाखोरी और अशिक्षा समेत दहेज प्रथा के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मस्जिदों से यह अभियान चलाया जायेगा।
मस्जिदों के प्रबंधक एवं इमाम इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। वहीं मस्जिदों के इमामों के वेतन बढ़ाए जाने की मांग भी जलसे में उठाई गई। मेरठ से तशरीफ़ लाये मुफ़्ती मोहम्मद हसन ने कहा कि नबियों की विरासत आज के उलेमाओं के पास हैं, हमे इसका लिहाज रखना चाहिए।
मस्जिद का इंतजाम देखने वाले हजरात भी इमाम को गुलाम न समझे, इमामत का मर्तबा बहुत बड़ा हैं, इनका एहतराम करना हम सब पर लाजिम हैं। मुफ़्ती रईस अहमद क़ासमी चीफ इमाम उत्तराखंड ने कहा कि आज नोजवानों में नशे, शराब, जुवा, ओर गेर मजहब में शादी करने का रिवाज आम हो चुका हैं।
बच्चों का भविष्य आपके हाथों में
इमाम की जिम्मेदारी हैं की वह अपने मोहल्ले में इस्लाह मुआशरा का कार्यक्रम शुरू करे। अपने लोगो को समझाना हमारी जिम्मेदारी हैं। इमामों की भी जिम्मेदारी हैं ओर मस्जिदों के प्रबंधकों को भी काम करना होगा। कहा कि क़ुरआन इंसान को जहन्नुम की आग से निजात दिलाने में अहम भूमिका निभायेगा। बच्चों का भविष्य आपके हाथों में हैं।
क़ाज़ी दारूल क़ज़ा मुफ़्ती सलीम क़ासमी ने कहा कि समाज में सुधार के लिये हमें कड़ी मेहनत करने की जरूरत हैं, नई शिक्षा नीति से भी सजग रहने की आवश्यकता है। शहर क़ाज़ी मौलाना मोहम्मद अहमद क़ासमी ने कहा कि हमारे समाज मे वह सब बुराइयां आ गई हैं।
दीन की बातों को दुनिया की बातों पर प्राधमिक्ता दी जा रही हैं। आज हम रस्मो रिवाज को फोकीयत दे रहें हैं, इंक़लाब पैदा करने की जरूरत है। शहर क़ाज़ी की दुआ पर इजलास का इखत्ताम हुआ।
इस मौके पर मौलाना अब्दुल कादिर, मुफ़्ती हुजैफा, मौलाना अब्दुल मन्नान, क़ारी अहसान, मौलाना असद, मुफ़्ती ताहिर क़ासमी, तौसीर अहमद, हाजी अफ़ज़ाल अहमद, इरशाद अहमद, आसिफ हुसैन, खुर्शीद अहमद, सलीम शाह, मौलाना शाहनजर, मुस्लिम सेवा संगठन अध्यक्ष नईम कुरैशी आदि मौजूद रहे।
जरा इसे भी पढ़े
‘हयात-ए-शरीफ’ का हुआ विमोचन
जमीयत के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना अली नहीं रहे