जमीयत के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना अली नहीं रहे

Jamiat state president Maulana Ali death

Jamiat state president Maulana Ali death

पछवादून में शोक की लहर, जनाजे में उमड़ा जनसैलाब
रामपुर-शंकरपुर का बाजार दिन भर रहा बंद

विकासनगर। Jamiat state president Maulana Ali death अपनी सादगी और खुलूस के लिये प्रसिद्व जमीयत उलेमा-ए-हिंद उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष व मदरसा अजमतुल कुरआन रामपुर-शंकरपुर के मोहतमीम मौलाना मौहम्मद अली (70) का देर रात इंतकाल हो गया।

मौलाना अली के इंतकाल से पूरे पछवादून सहित देहरादून व सहारनपुर तक शोक की लहर है। सोमवार सुबह 11 बजे मौलाना को सुपुद-ए-खाक किया गया। मौलाना की नमाज-ए-जनाजा मौलाना हबीबुर्रहमान सदर मुफ्ती दारुल उलूम देवबंद ने अदा कराई।

जनाजे में उमड़े जनसेलाब से रामपुर में काफी देर तक जाम लगा रहा। मौलाना मौहमद अली अपने पीछे एक बेटा, दो बेटियां व पत्नी को छोड गये है। मौलाना मौहम्मद अली का देर रात को इंतकाल हो गया था, उनके इंतकाल की खबर सुनते ही हर तरफ शोक की लहर दौड़ गई।

मौलाना के इंतकाल की खबर सुन कर दारूल उलूम देवबंद, मजाहिरूल उलूम सहारनपुर, खानकाह बुढ़िया हरियाणा से बड़े-बड़े उलेमा व आमजनमानस रामपुर की और दौड़ पड़े। मदरसा अजमतुल कुरआन के सामने बड़ी संख्या में भीड़ जमा होने से प्रशासन के भी हाथ-पाव फूल गये।

थाना सहसपुर से मौके पर पुलिस को भेजा गया। पुलिस ने व्यव्स्था बनाई। मौलाना के इंतकाल के चलते रामपुर-शंकरपुर का बाजार दिन भर बंद रहा। रामपुर निवासी हाजी इस्हाक व हाफिज आबिद ने बताया की मौलाना सादगी पंसद थे, सारी जिंदगी मदरसे की खिदमत करते ही गुजारी है।

45 साल से अजमतुल कुरआन में खिदमत कर रहे थे

मौलाना की शुरूआती तालीम जामा मस्जिद शंकरपुर में हुई, रायपुर व मजाहिर से आलिम का कोर्स किया। पीछले 45 साल से अजमतुल कुरआन में खिदमत कर रहे थे। हाल ही में जमीयत उलेमा के उत्तराखण्ड प्रदेशाध्यक्ष बनाए गये थे। हर कोई मौलाना की सादगी की चर्चा करते नजर आया

मौलाना के जनाजे में मौलाना अब्दुल सत्तार बुढ़िया हरियाणा, जमीयत के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व दारूल उलूम देवबंद के प्रो.मुफ्ति रियासत कासमी, दारूल उलूम देवबंद के मुबल्लिग मौलाना मुस्तफा कासमी, मौलाना इरफान कासमी, जामिया इस्लामिया रिढ़ी ताजपुरा के मौहतमीम मौलाना मौहम्मद अख्तर|

मजाहिरूल उलूम सहारनपुर से मौलाना मौहम्मद अहमद, मिर्जापुर से मौलाना अब्दुल रशीद, मौलाना अकबर कासमी, रायपुर से मौलाना ताहिर व मौलाना रियाज, मौलाना अब्बास कासमी, मौलाना इफ्तिखार कासमी, मौलाना मासूम कासमी, मौलाना रिसालुद्दीन हक्कानी|

मौहम्मद शाहनजर, मौलाना रिहान गनी, मौलाना कासिम, मौलाना बीएन कासमी, मास्टर अब्दुल सत्तार, हाजी नूर हसन, चैधरी अब्दुल लतीफ, पूर्व राज्यमंत्री गुलजार अहमद, ताहिर अली, कारी इरशाद, अकील अहमद, हाफिज हुसैन, मौलाना सुफियान, इरशाद प्रधान, अनीस प्रधान, सनव्वर अली आदि ने शिरकत की।

जरा इसे भी पढ़े

पुलिस ने कोरोना जागरूकता रैली निकाली
नए भारत के निर्माण में उत्तराखंड महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा
मुख्यमंत्री ने किया डोबरा-चांठी पुल का लोकार्पण