मुंबई। बॉलीवुड में चार पीढ़ियों से राज करने वाले कपूर परिवार का नाम भारत सहित दुनिया भर में खूब जाना पहचाना है, लेकिन अगर पढ़े लिखे होने के बारे में बात की जाए तो कपूर परिवार में सर्वाधिक पढ़े लिखे ऋषि कपूर के बेटे और अभिनेता रणबीर कपूर हैं।
सूत्रो के अनुसार बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के एक साक्षात्कार के दौरान कहा था कि पढ़ाई के संबंध में उनके परिवार के इतिहास अच्छा नहीं है। मेरे पिता ऋषि कपूर आठवीं कक्षा में फेल, एक चाचा नौवें में फेल जबकि मेरे दादा राज कपूर छठी कक्षा में फेल हो गए थे। रनबीर कपूर ने कहा कि उनके परिवार में सर्वाधिक पढ़े लिखे वे खुद हैं जिन्होंने दसवीं कक्षा में 56 प्रतिशत नम्बर हासिल किए थे जबकि उनकी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 60 प्रतिशत नम्बर पाना सबसे ज्यादा अच्छा प्रदर्शन था।
जरा इसे भी पढ़ें : बाॅलीवूड के अभिनेता ने कहा कि मै सिर्फ कैटरीना को याद रखूंगा
अभिनेता ने कहा कि स्कूल के समय में वह ज्यादा अच्चे छात्र नहीं थे। रिजल्ट के दिन जब माँ नीतू कपूर स्कूल आती थीं तो वह उनके माफियां मांगने के साथ यह कहते रहते थे कि आगामी आगे से पढ़ेंगे ओर अच्छा रिजल्ट भी लाएंगे और किसी भी परिक्षा में कभी फेल नहीं होंगे। रणबीर ने बताया कि उनकी मां भी रिजल्ट को उनसे यही कहती थीं कि अगर उन्होंने रिपोर्ट कार्ड में लाल रेखा देखी तो वह पिता यानी ऋषि कपूर को बता देंगी।
जरा इसे भी पढ़ें : जेल से रिहा हुए रणबीर कपूर
वह मेरे पिताजी को रिपोर्ट कार्ड दिखाने की धमकी इसलिए देती थीं क्योंकि मैं उनसे बहुत डरता था। रणबीर ने अपने पिता के हवाले से कहा कि वह सोशलसाइट ट्विटर पर अधिक सक्रिय हैं और मेरे स्कूल के दिनों में यदि वह ट्विटर का उपयोग करते तो मेरी खराब प्रदर्शन के बारे में अपने प्रशंसकों सहित सबको बता देते।
जरा इसे भी पढ़ें : अगर इन बाॅलीवुड स्टार्स को बुलाना है अपनी शादी में देना होगा इतना पैसा