मलबा आने से राष्ट्रीय राजमार्ग में यातायात बंद

traffic on national highway
मार्ग पर यातायात बंद है।

traffic on national highway

चमोली। traffic on national highway भारी बारिश से राज्य के पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड से यात्रा खतरनाक हो गई है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग छीनका के पास एक बार फिर से मलबा आने के कारण बंद हो गया है। इस मार्ग पर फिलहाल यातायात बंद है।

देर रात हुई भारी बारिश के चलते जनपद में लगभग आधे दर्जन से अधिक सड़कें बंद है और बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग छिनका के पास बार-बार बंद हो रहा है। सड़क पर मलबा पड़े होने की वजह से गाड़ियों को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है। वहीं, प्रशासन की ओर से यात्रा को एक बार फिर से सुचारू करने के लिए काम भी किए जा रहे हैं।

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग छिनका के पास सड़क पर गिरे मलबे को हटाने के लिए जेसीबी तैनात कर दी गई है। एनएच की ओर से दोनों तरफ जेसीबी मशीन लगाई गई हैं और सड़क को सुचारू करने के लिए मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है।

थाना अध्यक्ष चमोली कुलदीप सिंह रावत ने बताया कि यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है और सड़क से मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जैसे ही सड़क फिर से सुचारू होगी तो वाहनों को भी छोड़ा जाएगा। वाहनों को एक बार फिर से आने-जाने की अनुमति दी जाएगी। कुलदीप सिंह रावत ने लोगों से अलर्ट रहने की चेतावनी दी है।