मोबाइल फटने से युवक घायल, जानिए किस कम्पनी का था मोबाईल

Mobile blast

सैमसंग पिछले साल गैलेक्सी नोट सेवन के विस्फोट के कारण काफी बड़े झटके का सामना करना पड़ा था और अब चीनी कंपनी शियाउमी का एक डिवाइस के विस्फोट की घटना सामने आई है। यह घटना आंध्र प्रदेश राज्य में घटी है और कंपनी ने इसकी जांच भी शुरू कर दी है। यह शियाउमी रेडमी नोट फोर स्मार्टफ़ोन था जो भुवन सोरिया किरण नामक व्यक्ति उपयोग कर रहा था और डिवाइस के फटने से वह गंभीर रूप से घायल भी हो गया।
जरा इसे भी पढ़ें : इससे सस्ता ड्यूल कैमरा फोन नहीं होगा कहीं और
redmi note
इस घटना के सामने आने के बाद कंपनी के एक प्रवक्ता का यह बयान सामने आया है कि हम इस तरह की घटनाओं को बहुत गंभीरता से लेते हैं क्योंकि उपभोक्ता की सुरक्षा हमारे लिए बहुत महत्व रखता है, हमारी सारी डिवाइसेज गुणवत्ता परीक्षण से होकर गुजरती हैं’। बयान के अनुसार प्रभावित व्यक्ति से संपर्क किया गया है और मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।
जरा इसे भी पढ़ें : मैसेजिंग एप्लीकेशन यूजर्स के लिए असुरक्षित

सूत्रो के अनुसार यह घटना उस समय घटी जब भुवन मोटरसाइकिल चला रहा था और डिवाइस विस्फोट के बाद भड़कने वाली आग पानी डालने से भी नहीं बुझी। भुवन ने यह फोन जुलाई में खरीदा था और वह चीनी कंपनी के खिलाफ अदालत जाने और मुआवजा की मांग करने का विचार कर रहा है। इससे पहले भी बंगलौर में एक रेडमी नोट फोर के विस्फोट होने की घटना सामने आई थी लेकिन घटना की जांच से पता चला कि वह घटिया थर्ड पार्टी चार्जर का उपयोग करने का परिणाम था।
जरा इसे भी पढ़ें : एलजी ने बिक्री के लिए पेश किया कम कीमत का मोबाईल फोन