उत्तर प्रदेश UP : महाराष्ट्र / : AIMIM ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और उनके छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी पार्टी निगम और विधानसभा चुनाव से पहले के लिए प्रचार करने में व्यस्त है।
असदुद्दीन ओवैसी यूपी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी सोलापुर पुणे महाराष्ट्र में प्रचार के विभिन्न जिलों में चुनाव प्रचार कर रहे है। असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा चुनौती दे रहे है और अकबरुद्दीन ओवैसी मुंबई में कांग्रेस-राकांपा चुनौती दे रहे है|
पार्टी जब से चुनाव प्रचार कर रही तभी से दुसरे दल परेसान है उत्तर प्रदेश में ओवैशी की पार्टी AIMIM को UPमें हलके में लेना महगा ना पड़ जय क्योंकी पार्टी की बढती लोकप्रयता ये बता रही की पार्टी UPमें कमजोर नही है बाकि तो चुनाव के परिणामों के बाद ही पता चल पायगा |
AIMIM पार्टी मंजिल की सभा में लाखों लोगों को महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में ओवैसी भाइयों की रैलियों में भाग लेते देखा जा रहा है। कांग्रेस-राकांपा और सपा-बसपा के रातों की नींद हराम हो रही है। और अभी तो असदुद्दीन ओवैसी UPमें लगातार 15 सभा करने वाले है उन सभाओं से पार्टी को काफी फ़ायदा होगा | वेसे ये दोनों भाई पार्टी के स्टार प्रचारक है और दोनों ही अपनी पार्टी को मजबूत करने में लगे है | ये वेदिओ देख के आप को भी लगेगा की ओवैशी की सभाओ में किस कदर का रस और दीवानगी है
अपनी कीमती राय ज़रूर दे और पोस्ट को ज्यदा से ज्यदा शेएर करे ….