उपचुनाव में भाजपा कर रही है सरकारी मशीनरी का दुरुपयोगः माहरा

BJP is misusing government machinery in by-elections

देहरादून। BJP is misusing government machinery in by-elections उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा की राज्य सरकार पर मंगलौर व बद्रीनाथ उपचुनाव मे सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने आ आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से उचित कार्रवाई की मांग की है। माहरा ने कहा कि मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा सरकार की और से स्थानीय प्रशासन पर कांग्रेस की चुनावी जनसभाओं को रोकने का दबाव बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के दबाव में स्थानीय प्रशासन किसी भी रूप में चुनावी सभा को नहीं रोक सकता यदि उन्हें किसी जनसभा पर आपत्ति नजर आती है तो भी केवल वीडियो-फोटोग्राफी कर चुनाव आयोग के माध्यम से नोटिस ही जारी करवा सकते हैं चुनाव के दौरान किसी भी रूप में कांग्रेस प्रत्याशी पर दबाव बनाना उचित नहीं है।

माहरा ने भाजपा पर मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में धनबल व बाहुबल का आरोप लगाते हुए कहा कि मंगलौर उपचुनाव में उत्तर प्रदेश और हरियाणा से आए हुए लोगों का परोक्ष रूप से दखल बढ़ गया है प्रशासन उनकी कोई जांच नहीं कर रहा है और ना ही किसी पर चुनाव आचार संहिता के नियमों के विरूद्ध कार्य करने पर किसी रूप में कार्रवाई की जा रही है।

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घरों में दहशत फैलाने के लिए छापेमारी की जा रही है साथ ही विपक्षी दल के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार न करने का मानसिक दबाव बनाया जा रहा है जो कि लोकतंत्र के लिए उचित नहीं ठहराया जा सकता है।

माहरा ने कहा कि बाहरी लोगों के माध्यम से मतदाता को प्रभावित करने के लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र में खुलेआम धन व शराब बांटी जा रही है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में किसी भी अधिकारी की और सेभाजपा नेताओं के वाहनों की चेकिंग भी नहीं की जा रही है।  

मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के अनेक हिस्सों में हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के नंबरों वाली गाड़ियां जिनमें भाजपा के चुनावी पोस्टर लगे हैं, के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व बाहर से आये हुए नेता वोटरों को प्रभावित करने के लिए शराब व धन को खुले आम बांट रहे हैं, मगर चुनाव मे लगी सरकारी मशीनरी व पुलिस प्रशासन की और से इन लोगों व वाहनों के विरूद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है।  

भाजपा नेताओं ने एक भी वादा पूरा नहीं किया : करन माहरा
भाजपा सरकार कर रही देश के लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या : करन माहरा
युवाओं के लिए ‘पांच गारंटी’ से आएगी रोजगार क्रांति : कांग्रेस