भाजपा ने किया इन तस्वीरो से चुनाव प्रचार जिसे फोटो शॉप किया हुआ था

fake4

सोशल मीडिया पर भाजपा आईटी सेल और मोदी के समर्थकों की ओर से बनाई गई यह हास्यप्रद तस्वीर धड़ल्ले से शेयर हो रहा हैं.

 11 फेक तस्वीरें जिसे फोटो शॉप कर भाजपा ने किया चुनाव प्रचार नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर भाजपा आईटी सेल और मोदी के समर्थकों की ओर से बनाई गई यह हास्यप्रद तस्वीर धड़ल्ले से शेयर हो रहा हैं. जिसमें यह तस्वीर और मेसेज दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि अमेरिका के नए-नए राष्ट्रपति बने डॉनल्ड ट्रंप भी बीजेपी का प्रचार कर रहे हैं और पार्टी के लिए वोट मांग रहे हैं.

1.‘विश्व के शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति ने भी किया बीजेपी का समर्थन ।

क्या आप भी बीजेपी के साथ हो

हाँ ✔ नहीं’

मगर यह पोस्ट झूठा है. यह दावा और यह तस्वीर दोनों झूठे हैं. सच हम बताते हैं. आइए आपको कुछ तस्वीरें दिखाते हैं.

जरा इन तस्वीरों को देख लिजए. जिसे देख कर आप को भी हंसी आ जाएगी. .हमने इन सब तस्वीरो को कोलार्ज बनाकर आपके सामने पेश किया है. जाने देखे वह 10 वादे जिसके सहारे बीजेपी की आईटी टीम ने सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाया.

2. वाइब्रेंट गुजरात के सड़कों

गुआंगज़ौ BRT कॉरिडोर के सड़को को अहमदाबाद में दिखाया गया है और विकास का दिखावा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों की और से इस्तेमाल किया

3. अपका झाडू , मेरा सीर

किसी और की तस्वीर पर फोटो शॅाप कर के मोदी जी को दिखाया गया है

4. देखो, यहां तक ​​कि ओबामा भी मेरा प्रशंसक है !

भाजपा सांसद सीआर पाटिल ने तस्वीर पोस्ट कर यह लिखा हैं मोदी के प्रशंसक ओबामा भी हैं मोदी के एक भाषण को ओबाम को देखते हुए फोटो शॅाप किया गया है.

5. अरे! विकीलीक्स ने  ईमानदार बताया है

मोदी के समर्थक विकीलीक्स संस्थापक जूलियन असांज के हस्ताक्षर वाला एक ऐसा पोस्टर बांट रहे हैं जिसमें कहा गया है कि ‘अमेरिका नरेंद्र मोदी से डरता है क्योंकि अमेरिका जानता है कि मोदी भ्रष्ट नहीं हैं।’ लेकिन विकिलीक्स ने बीजेपी के इस दावे को खारिज कर दिया है। विकीलीक्स ने ट्वीट कर लिखा कि पोस्टर में कही गई बातें फर्जी हैं।

6. डबल रोल मे मोदी के समर्थक

वाराणसी और कई अन्य पोस्टर में भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में भी मोदी के समर्थको को बॉलीवुड की तरह डबल भूमिका में दिखाई गई.

7. मोदी जी ‘यूथ आइकन’

भारत में मोदी को लेकर लड़किया इतनी पागल हो गई है कि वह मोदी जी कि छवि अपनी पीठ पर गोदने लगी हैं.

8. सुब्रमण्यम स्वामी ने पोस्ट कीया फोटो शॅाप वाली तस्वीर

प्रचार और झूठ पर कोई बात करनी है तो भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी के उल्लेख के बिना अधूरा है.

9. ‘M’ से  मिशेल … ‘M’ से मोदी

मोदी अमेरिकी वीजा पाने के लिए संघर्ष कर रहें थे , जबकि हम लोग ओबामा के साथ मोदी जी चलने हुए तस्वीर के साथ पैरवी की थी

10. अंत में, देवियो और सज्जनो, पेश है … शांति के मसीहा

हमे लगता हैं हमारे पाठक इस तस्वीर को देख जरुर दंग रह जाएगें .

11 . दुख भरे दीन बिते रे भैया अभ बुलेट ट्रेन आयो रे

भारतीय ट्रेनो को फोटो शॅाप कर बुलेट ट्रेन दिखाया गया है.