चेतावनी! अगर बाजार से नए कपड़े खरीदे तो पहनने से पहले यह खबर जरूर पढ़ लें

Cloth

लंदन। हम में से कई लोग जब नए कपड़े खरीद कर लाते हैं तो उन्हें पहनने से पहले धोने की जरूरत महसूस नहीं करते, लेकिन एक विशेषज्ञ ने चेतावनी दी है कि बिना धोए नए कपड़े पहनना कई तरह की बीमारियों को जन्म दे सकता है।
जरा इसे भी पढ़ें : न पहने टाइट पैंट नहीं तो हो जायेगी यह गंभीर बीमारी

ब्रिटिश अखबार डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार वस्त्र विशेषज्ञ लेना हॉग (Lana Hogue) का कहना था कि जब नया कपड़ा तैयार किया जाता है तो इसमें तरह-तरह के रसायन का इस्तेमाल किया जाता हैं।  इसके अलावा बनाने और सिलाई के दौरान एवं उसके बाद दुकान तक पहुंचते-पहुंचते कई लोगों के रोगाणु भी इन कपड़ों में स्थानांतरित हो चुके होते हैं। अगर हम उन्हें धोए बिना पहन लें तो यह रसायन और कीटाणु हमें कई बीमारियों से पीड़ित कर सकते हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : अगर आप इस वक्त कुछ देर सोयेंगे तो याददाश्त में होगी 5 गुना वृद्धि

कपड़े की बनाने में इस्तेमाल होने वाले रसायन विशेषकर हमारी त्वचा के लिए अत्यंत हानिकारक साबित होते हैं।  लेना हॉग का कहना था कि वस्त्र या कोई भी ऐसा कपड़ा जो हमारी त्वचा से चिपका होता हो और हमारा पसीना सीधे कपड़े में लगता हो इसे पहनने से पहले अच्छी तरह धोना बहुत जरूरी होता है अन्यथा संवेदनशील त्वचा वाले लोग को गंभीरतौर पर त्वचा की सूजन और अन्य बीमारियों से पीड़ित हो सकते हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : खांसी के दौरान रहे इन चीजों के दूर, जल्द हो जायेगी सही