लंदन। पेशाब की नली की दर्दनाक बीमारी यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यूटीआई) की आशंका खासा जाहिरतौर ऐसी मामूली वजह से कई गुना बढ़ जाता है जिसे जानकर बेशक आप हैरान रह जाएंगे। यह संक्रमण एक ऐसे बैक्टीरिया के कारण होता है जो नमी वाले वातावरण में खूब फलता फूलता है। बरसात के मौसम में इस बैक्टीरिया की पैदावार किसी दूसरे मौसम के अपेक्षाकृत अधिक होती है और केवल जो लोग चुस्त पैंट पहनते हैं उसको अपना लक्ष्य सबसे ज्यादा बनाते हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : जानिए बकरी के दूध पीने के हैरत कर देने वाले फायदों के बारे में
दी मिरर रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों का कहना है कि टाईट कपड़े पहने वालों के शरीर पर आने वाला पसीना सूख नहीं पाता। क्योंकि शरीर से चिपके पैंट के कारण त्वचा को हवा नहीं लगती। अंग शौच के आसपास पसीना रहता है जिससे बैक्टीरिया अधिक फलता फूलता है और उनके मूत्रमार्ग में जाने की आशंका भी बढ़ जाता है। यही कारण है कि चुस्त पैंट पहनने वालों को मूत्रमार्ग के संक्रमण का अधिक खतरा रहता है। इसके विपरीत खुले और ढीले कपड़े की वजह से शरीर को हवा लगती रहती है और पसीना बहुत असानी से शुष्क हो जाता है।
जरा इसे भी पढ़ें : गुर्दो के गंभीर रोग से बचना बहुत आसान
विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि यह समस्या पुरुषों की तुलना में महिलाओं में अधिक पाया जाता है क्योंकि आमतौर पर वे अपेक्षाकृत अधिक चुस्त वस्त्र पहनती हैं। यूटीआई पर शोध करने वाले डॉक्टर जसमत पाल का कहना था कि केवल बरसात के मौसम में बहुत सावधानी की आवश्यकता है। इस मौसम में कोशिश करनी चाहिए कि खुला और ढीले कपड़े पहनें और पसीना आने की स्थिति में जल्द से जल्द कपड़े बदल लें। सामान्य सफाई का ख्याल रखना भी उपयोगी साबित होता है।
जरा इसे भी पढ़ें : गाय से होगी ऐसी जानलेवा बिमारी का इलाज कि जानकर आप भी करने लगेंगे इसकी पूजा