लंदन। अंडरवियर यानी कच्छे का उपयोग बहुत आम पाया जाता है, बल्कि यूं कहिए कि इसे कपड़े का अभिन्न अंग माना जाता है, लेकिन ब्रिटिश गाउन कालोजस्ट डॉक्टर डोनिका मूर कहती हैं कि अब समय आ गया है कि हम अंडरवियर पहनना छोड़ दें। वैज्ञानिक पत्रिका हेल्थ से बात करते हुए, डाॅक्टर डोनीका ने अपनी राय के हक में कुछ ऐसे तर्क पेश किए कि जिन्हे अनदेखा करना वास्तव में मुश्किल है।
जरा इसे भी पढ़ें : इस सामान्य आदत से होता है जोड़ों का रोग, रहे इससे दूर
उनका कहना है कि ‘हमारे शरीर के खास अंगों को भी बाकी की तरह ताजा हवा की जरूरत होती है इसलिए यह अच्छी बात नहीं है कि हम उन्हें हर समय अंडरवियर से ढक कर हवा से वंचित रखें। जब हम हर समय अंडरवियर पहने रहते हैं तो शरीर के नीजी हिस्से में गर्मी और पसीना जमा होता है जिसकी वजह से संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है।
जरा इसे भी पढ़ें : थोड़ी देर नाभि पर उंगलिया फेरी तो तुरंत आपको ये काम करने का मन करेगा
आजकल आमतौर पर ऐसे कपड़ों को अंडरवियर बनाए जाते हैं जिसमे से हवा गुजरना मुश्किल होता है, ऐसी स्थिति में खतरा और बढ़ जाता है एवं विशेष त्वचा पर खुजली और एलर्जी की समस्या उत्पन्न होती है। त्वचा पर अंडरवियर की लगातार रगड़ से खुजली पैदा होती है जिनमें बैक्टीरिया एकत्रित हो जाते हैं और जल्द ही बीमारी की वजह बनते हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : मेरे कपड़े कहां गये, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
डॉक्टर डोनिका का कहना था कि हमें केवल अंडरवियर से ही मुक्ति की जरूरत नहीं बल्कि ऐसे तंग कपड़े के उपयोग से भी बचना चाहिए जो शरीर से चिपका रहता है। खासकर तंग पैंट पहनना त्वचा की समस्याओं और खास अंगों के संक्रमण का कारण बनता है। इसकी बजाये ढीले कपड़े पहनना चाहिए जिसके अंदर शरीर को बड़ी असानी से हवा लगे, ताकि अंग रगड़ने और गर्मी से सुरक्षित हो।