अब पालिका लगाएगी मोबाइल शौचालय Mobile Toilet
नगर पालिका ने नगर को खुले से शौच मुक्त करने की पहल
नई टिहरी। स्वच्छ भारत अभियान के तहत नई टिहरी शहर को खुले से शौच मुक्त करने के लिए नगर पालिका जल्द शहर में मोबाइल शौचालय (Mobile Toilet ) लगाने की तैयारी करने जा रही है। पालिका ने ट्रॉयल के तौर पर एक मोबाइल शौचालय खरीदा है।
इस शौचायल का महिला व पुरुष दोनों उपयोग कर सकते है। मास्टर प्लान शहर नई टिहरी को खुले से शौच मुक्त करने के लिए नई टिहरी पालिका ने नई मुहिम शुरु करने जा रही है, इसके लिए पालिका ने करीब 3 लाख 75 हजार रुपये की कीमत का एक मोबाइल शौचालय नोयडा दिल्ली से मंगवाया है।
जरा इसे भी पढ़ें : पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या Husband Suicide by hanging
इस मोबाइल शौचालय में महिला व पुरुषों के लिए अगल-अगल शौचालय बने है। पालिकाध्यक्ष उमेश चरण गुसांई ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर को खुले से शौच मुक्त करने की तैयारी की जा रही है, इसके लिए ट्रॉयल के तौर पर एक मोबाइल शौचालय खरीदा गया है। प्रयोग के तौर पर इसे जल्द बौराड़ी के ओपन मार्केट में रखा जाएगा।
पालिका मोबाइल शौचालय को शादी, पार्टी व सार्वजनिक कार्यक्रमों में निर्धारित किराए पर उपलब्ध कराएगी। कहा अगर यह योजना सफल हुई तो पालिका और मोबाइल शौचालय खरीदकर नई टिहरी व बौराड़ी में सार्वजनिक स्थानों पर लगाएगी। साथ ही नगर को खुले से शौच मुक्त किया जा सकेगा।