यहां मिलेंगे आपको सीबीएसई के सैंपल पेपर्स CBSE sample papers

cbse sample papers
यहां मिलेंगे आपको सीबीएसई के सैंपल पेपर्स CBSE sample papers

जैसे-जैसे परीक्षा आने के कुछ ही दिन बचे हैं वैसे-वैसे सभी छात्रों के दिल की धड़कनें  और तेज होती जा रहे हैं। हम जानते हैं कि बोर्ड की परीक्षाएं आने में कुछ ही दिन बाकी है। CBSE ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए डेट शीट जारी कर दी है। CBSE की परीक्षा में दसवीं की परीक्षा शुरू हो गई है| क्योंकि परीक्षा शुरू हो चूका है ऐसे में सैंपल पेपर (CBSE sample papers) से तैयारी करने में विद्यार्थियों को काफी मदद मिल सकती है। दसवीं के सैंपल पेपर्स पाने के लिए आप इन वेबसाइट पर जा सकते हैं।

CBSE साइट

दसवीं कक्षा के छात्रों को अगर सैंपल पेपर चाहिए तो, CBSE की साईट सबसे बेहतर होगी,  यहां पर आपको दसवीं की कक्षा से जुड़े 2016- 2017के क्वेश्चन पेपर , 2015- 16,  2016-  17 और 2017-  18 के लिए सैंपल पेपर उपलब्ध होंगे। इसके अतिरिक्त मार्किंग किस तरह होती है, उसे मार्किंग स्कीम में देख सकते हैं। यहां पर हर विषय के सैंपल पेपर उपलब्ध हैं।
Http://cbse.nic.in/newsite/examination.html

Http://mycbseguide.com

हिंदू वेबसाइट ओपन बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थी सैंपल पेपर्स और उनके आंसर भी पा सकते हैं। ये साइट्स १०वीं और १२वीं दस विद्यार्थियों के लिये उपयोगी सिद्ध होंगी।

जरा इसे भी पढ़ें : जानिए परीक्षा अच्छे नंबर पाने के 10 मूल मंत्र
जरा इसे भी पढ़ें : मेडिकल लैब टेक्निशियन में करियर