सीबीएसई रिजल्ट : गौरांगी चावला रहीं दूसरी टॉपर

Gaurangi Chawla second topper in cbse
गौरंगी चावला
Gaurangi Chawla second topper in cbse

देहरादून। Gaurangi Chawla second topper in cbse  सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट घोषित होते ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में खुशी की लहर दौड़ गई है। जहां उत्तर प्रदेश की दो छात्राओं हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने सीबीएसई में टॉप किया है, वहीं, उत्तराखंड की एक छात्रा दूसरी टॉपर बनी हैं। छात्राओं का परिणाम इस बार भी छात्रों से अच्छा रहा है।

12वीं में कुल 83.4 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। कुल 500 अंकों में से 499 अंक हासिल कर टॉपर बनीं हंसिका शुक्ला यूपी के गाजियाबाद और करिश्मा अरोड़ा मुजफ्फरनगर की रहने वाली हैं। वहीं, तीन छात्राओं ने 498 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है।

इनमें उत्तराखंड के ऋषिकेश से गौरांगी चावला, यूपी के रायबरेली की ऐश्वर्या और हरियाणा के जींद की भव्या शामिल हैं। गौरांगी के पिता अनिल चावला हरिद्वार में हैंडलूम के सप्लायर है। मां श्वेता चावला ग्रहणी हैं। बड़ी बहन अर्पणा चावला पुणे यूनिवर्सिटी में एमलिब की शिक्षा ग्रहण कर रही है।

गौरांगी प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है। उसने बताया कि अपनी इस सफलता का श्रेय वह अपने परिवार के सदस्यों को देती हैं। उन्‍होंने कहा कि परीक्षा के लिए उसने कहीं भी कोचिंग और ट्यूशन नहीं लिया, बल्कि स्कूल और घर में ही पढ़ाई की। उन्‍होंने बताया कि उसकी सफलता में उसकी सेल्फ स्टडी मददगार साबित हुई है।

परीक्षाओं के दिनों में जरूर वह 8 घंटा पढ़ाई करती थी, बाकी वह नियमित अध्ययन करती रहती थी। वहीं देहरादून के पीयूष झा और नैनीताल की श्रेया पांडेय 497 अंकों के साथ थर्ड टॉपर रहे। इस बार 83.4 % बच्चे पास हुए हैं।गौर हो कि सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चली थी। सीबीएसई की कक्षा 10 और 12 के लिए 31 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

जरा इसे भी पढ़ें