जानिए परीक्षा अच्छे नंबर पाने के 10 मूल मंत्र

Board-exam

बोर्ड की परीक्षा के समय छात्रों की धडकनें तेज होने लगती Student in Board exam

हिना आज़मी

बोर्ड की परीक्षा (Board exam) जैसे-जैसे करीब आती है वैसे-वैसे मेट्रिक और इंटरमीडिएट के छात्रों की धडकनें तेज होने लगती है। यह इम्तिहान उनकी जिंदगी के लिए बहुुत अहम है क्योंकि यहीं से सफलता की पहली सीढी की शुरूआत होती है मेधावी विद्यार्थी तो वर्षभर मेहनत करते हैं लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जो अपना वक्त बेकार की चीजों में बर्बाद करते हैं।

पढाई के प्रति रूचि रखने वाले विद्यार्थियों को सफलता मिल जाती है वह आगे चलकर अपना और अपने माँ-बाप का नाम रोशन करते हैं। अच्छे नम्बर सफलता की कुंजी है और अच्छे नम्बर मिलते हैं मेहनत से, तभी मेहनत को सफलता की चाबी कहा जाता है। विद्यार्थी जीवन में कोई मार्गदर्शक न होने पर कई परेशानियां होती हैं। छात्र ढंग से तैयारी नही कर पाते। परीक्षा का समय निकल जाता है और परिणाम में जितनी मेहनत की हुई होती है उतना ही फल मिलता है।

अच्छे नम्बर लाने के 10 मूल मंत्र-

अपनी समय-सारणी बनाए ताकि समय का सदुपयोग हो सके।
योगा करे ताकि स्वस्थ रह सके।
काम कल पर टालना छोड दें।
पढने के लिए सही जगह चुने।
खेल-कूद और मनोरंजन भी करें ताकि तनाव मुक्त रहें।
अपनी स्ट्रैंथ और वीकनैस को जाने।
अपना लक्ष्य निर्धारित करें।
अपने डाइट का खास ध्यान रखें।
मोटिवेशनल स्टोरी पढें या देखें।