चेन्नई। जयललिता के निधन के उनके पार्थीव शरीर को दफनाया जा चुका है। उनके मौत की खबर से तमिलनाडु ही नहीं बल्कि पूरे देश में शोक की लहर है। वहीं उनके समर्थकों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। उनके समर्थक चाहे वह आदमी हो या महिला अपने सिर मुंडवा रहे हैं। समर्थकों का कहना है कि जयललिता उनका मां थी और मां के स्वर्गवाश होने पर बच्चे अपना सिर मंुडवाते है। कई एमपी, एमएलए और अम्मा के समर्थकों ने अपना सिर मुंडवा लिया है। सुबह से ही जे. जयललिता ‘अम्मा’ को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है।
गौरतलब है कि जयललिता को 22 सितंबर को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनके भर्ती होने के बाद 75 दिन तक उनका इलाज चलने के बाद बीच में उनकी हालत में थोड़ी सुधार आया था परन्तु 4 दिसम्बर को फिर जयललिता को दिल का दौरा पड़ा और फिर से उन्हे अपोलो अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा लेकिन डाॅक्टरों के काफी जद्दोजहद के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका और सोमवार रात 11ः30 बजे उनका निधन हो गया।